शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की दो नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. एक तस्वीर में सुहाना ट्रेडिशनल लुक में दिख रही हैं और दूसरे में मॉर्डन लुक में. दोनों ही तस्वीरें उनके फैन पेज पर शेयर हुई हैं.
एक तस्वीर में सुहाना मैरून लहंगे में नजर आ रही हैं. उनके साथ दो लड़कियां भी हैं. दूसरी तस्वीर में उन्होंने जींस और टॉप पहना है. 22 मई को सुहाना का 18वां जन्मदिन था. उससे एक दिन पहले गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम आकाउंट पर सुहाना की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो बहुत ग्लैमरस नजर आ रही थीं. उस तस्वीर को सेलेब्रिटी फोटोग्राफर अविनाश गोवारिकर ने खींचा था.
सुहाना को एक्टिंग में दिलचस्पी है और उन्हें करण जौहर ग्रूम कर रहे हैं. सुहाना 2020 तक बॉलीवुड में एंट्री कर सकती हैं. फिलहाल वो लंदन में पढ़ाई कर रही हैं.
पहली बार दिखा सुहाना का स्पोर्टी अंदाज, गेम खेलते हुए वीडियो Viral
इतनी कम उम्र में सुहाना की बॉडी लैंग्वेज में कमाल का कॉन्फिडेंस झलकता है. किंग खान की लाडली इन दिनों अपने स्टाइल स्टेटमेंट और फैशन सेंस से सभी को इम्प्रेस कर रही हैं. इन दिनों सुहाना का मेकओवर, लुक और उनका ड्रेसिंग सेंस टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. बॉलीवुड गलियारों में भी सुहाना के ग्लैमरस अंदाज को काफी सराहा जा रहा है.
स्वाति पांडे