'कौन बनेगा करोड़पति' के 11वां सीजन का समापन कर्मवीर प्रतियोगी सुधा मूर्ति के साथ हुआ. उन्होंने इस शो पर 25 लाख की राशि जीती और उन्होंने शो पर अपने कई अनुभव भी शेयर किए. सुधा ने बताया कि वे इंजीनियरिंग कॉलेज में 150 लड़कों के बीच अकेली महिला स्टूडेंट थीं. आलम ये था कि उस दौर में लड़कियों के लिए टॉयलेट्स भी कैंपस में नहीं थे. इसके बावजूद उन्होंने अच्छे नंबरों से इंजीनियरिंग पास की थी.
जहां आज के दौर में युवा लोग काफी हिम्मत जुटा कर सोलो ट्रैवल करते हैं वही सुधा ने कई दशक पहले ही तीन महीनों के लिए सोलो ट्रिप की थी. न्यूयॉर्क पुलिस ने उन्हें कस्टडी में भी लिया था क्योंकि उन्हें लगा था कि सुधा इटली की कोई ड्रग माफिया हैं. हालांकि उन्हें बाद में छोड़ दिया गया था. सुधा मूर्ति ने ये भी बताया कि उन्होंने उस दौर में अपने मंगेतर नारायण मूर्ति के साथ मिलकर पुणे के कई सिनेमाघरों और रेस्टोरेंट्स को भी एक्सप्लोर किया था.
अमिताभ इस सीजन के बाद जा सकते हैं लंबी छुट्टी पर
नारायण उस समय पैसों की कमी से जूझते रहते थे और सुधा अक्सर उन्हें उधार देती थी. सुधा ने एक बार अपनी एक कॉपी में उनके उधार को चेक किया था और तीन साल में नारायण ने 4000 रुपए लिए थे जो उन्होंने कभी वापस नहीं किए थे. सुधा ने शादी होने पर अपनी इस कॉपी को फाड़ दिया था. बता दें कि शो के फाइनल कर्मवीर प्रतियोगी सुधा मूर्ति ने 60000 लाइब्रेरीज, ढेरों स्कूल्स, 16000 से ज्यादा शौचालयों का निर्माण करवाया है. वहीं इस शो में सुधा के आने पर अमिताभ बच्चन ने उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद भी लिया था. गौरतलब है कि इस सीजन के खत्म होने के बाद अमिताभ अब ब्रेक लेकर लंबी छुट्टियों पर जा सकते हैं.
aajtak.in