स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2: र‍िलीज हुए तीन पोस्टर, ऐसा है टाइगर श्रॉफ का लुक

अनन्या पांडे, टाइगर श्रॉफ, तारा सुतार‍िया स्टारर फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के तीन नए पोस्टर 10 अप्रैल को र‍िलीज किए गए हैं. इन पोस्टर्स में टाइगर श्रॉफ कॉलेज के गेट के बाहर नजर आ रहे हैं.

Advertisement
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 पोस्टर PHOTO: इंस्टाग्राम स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 पोस्टर PHOTO: इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

अनन्या पांडे, टाइगर श्रॉफ, तारा सुतार‍िया स्टारर फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के तीन नए पोस्टर 10 अप्रैल को र‍िलीज किए गए हैं. इन पोस्टर्स में टाइगर श्रॉफ कॉलेज के गेट के बाहर नजर आ रहे हैं. इन पोस्टर्स के र‍िलीज से पहले करण जौहर ने एक ट्वीट में बताया था कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का नया सेशन शुरू होने वाला है.

Advertisement

करण जौहर ने तीनों पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किए हैं. पहले पोस्टर में दो स्टूडेंट्स के शूज नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को कैप्शन लिखा, "टेक स्टेप, टेक चैलेंज."

दूसरे पोस्टर में टाइगर श्रॉफ कॉलेज गेट पर खड़े हैं. फोटो में टाइगर का बैक लुक नजर आ रहा है. तस्वीर में ल‍िखा है- क्या आप तैयार हैं?

तीसरे पोस्टर में कॉलेज के बाहर खड़े स्टूडेंट टाइगर श्रॉफ का फ्रंट लुक शेयर किया गया है. तस्वीर में कैप्शन ल‍िखा है- कॉलेज में वापसी.

बता दें कि करण जौहर की स्टूडेंट ऑफ द ईयर की दूसरी फ्रेंचाइजी स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2, अगले महीने 10 मई को स‍िनेमाघरों में र‍िलीज होने जा रही है. इस फिलम की शूट‍िंग को 9 अप्रैल को एक साल पूरा हो गया . शूट‍िंग सेट की यादें साझा करते हुए बॉलीवुड में डेब्यू कर रहीं अन्नया पांडे ने एक स्पेशल पोस्ट लिखा था. पोस्ट में अन्नया ने बताया था, "एक दूसरे को जानते हुए एक साल हो गए. हर द‍िन बहुत खास रहा. अब बस फिल्म की र‍िलीज को एक महीने बाकी हैं." अनन्या ने इस पोस्ट के साथ शूट‍िंग के पहले द‍िन की तस्वीर शेयर की.

Advertisement

बता दें कि करण जौहर ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर में आल‍िया भट्ट, वरुण धवन और स‍िद्धार्थ मल्होत्रा को लॉन्च किया था. ये तीनों ही स्टार बॉलीवुड के मशहूर स‍ितारे बन चुके हैं. अब स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 से अनन्या पांडे, तारा सुतार‍िया और पुनीत मल्होत्रा बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement