शाहरुख खान की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर भले ही कमाल ना दिखा पाई हों लेकिन उनकी फैन-फॉलोइंग बिल्कुल भी कम नहीं हुई है.
हाल ही में सामने आई एक वीडियो तो यही गवाही दे रही है. दरअसल महाराष्ट्र के मालेगांव के एक थिएटर में 'ऐ दिल है मुश्किल' की स्क्रीनिंग चल रही थी. फिल्म में जब शाहरुख का सीन आया तब थिएटर में मौजूद कुछ लोगों ने वहां पटाखे जला दिए.
Movie Review: इकतरफा प्यार की कंफ्यूजन भरी कहानी है 'ऐ दिल है मुश्किल'
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. ट्विटर पर कुछ लोग ते इस पागलपन पर हंस रहे हैं लेकिन कुछ लोग इस हरकत से काफी गुस्से में हैं. किसी का फैन होना ठीक है लेकिन किसी की दीवानगी में दूसरों की जान खतरे में डालना बेवकूफी से कम नहीं है.
'शिवाय' और 'ऐ दिल...'जानें बॉक्स ऑफिस पर किसका पलड़ा है भारी?
हालांकि जब यह घटना हुई तब फिल्म को रोक दिया गया लेकिन इस बेवकूफी से किसी की भी जान जा सकती थी. रणबीर कपूर-अनुष्का शर्मा -ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर 'ऐ दिल है मुश्किल' 28 अक्टूबर को रिलीज हुई है और दर्शक इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं.
स्वाति पांडे