रजनीकांत की बेटी ने अपने पति से तलाक की खबरों पर लगाई मोहर

रजनीकांत की छोटी बेटी सौंदर्या की उनके पति अश्विन से पिछले कुछ समय से तलाक की खबरें चर्चा में है. आख‍ि‍रकार सौंदर्या ने इन खबरों पर विराम लगा दिया है.

Advertisement
सौंदर्या रजनीकांत और अश्विन रामकुमार सौंदर्या रजनीकांत और अश्विन रामकुमार

दीपिका शर्मा

  • चेन्नई,
  • 19 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST

साउथ के सुपरस्‍टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत अपने पति अश्विन रामकुमार से अलग हो गई हैं. सौंदर्या, रजनीकांत की छोटी बेटी हैं. 2010 में उनकी अश्विन रामकुमार से शादी हुई थी. पिछले साल उन्‍होंने एक बेटे को जन्‍म दिया था.

सौंदर्या ने कहा कि तलाक की बातचीत चल रही है. सौंर्दया का अपने पति से तलाक की खबरों को लेकर पिछले कुछ समय से चर्चा चल रही थी. पेशे से ग्राफिक डिजाइनर और फिल्म निर्माता सौंदर्य ने आखिरकार उन खबरों को यह कहते हुए विराम लगा दिया कि वह और उनके पति पिछले एक साल से अलग-अलग रह रहे हैं.

Advertisement

सौंर्दया ने ट्वीट किया , 'मेरी शादी को लेकर खबरें सही हैं. हम पिछले एक साल से अलग रह रहे हैं और तलाक की बातचीत चल रही है. मैं सभी से मेरे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करने की गुजारिश करती हूं.

सौंर्दया और अश्विन 2010 में एक भव्य शादी समारोह में परिणय सूत्र में बंधे थे. इस शादी में फिल्म, राजनीति और उद्योग जगत से नामचीन लोग शामिल हुए थे. इस दंपति का एक साल का बेटा- वेद है.

रजनीकांत चाहते हैं हो जाए सुलह
कहा जा रहा है कि शादी के बाद से ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गए थे. लेकिन रजनीकांत चाहते हैं कि दोनों के बीच सुलह हो जाए. इसके लिए वह काफी समय से कोशिश भी कर रहे थे. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक कुछ समय पहले अमेरिका के ट्रिप से लौटने के बाद उन्‍होंने सौंदर्या और अश्विन से इस बारे में बात भी की थी पर दोनों ने कुछ भी समझने से इंकार कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement