साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत अपने पति अश्विन रामकुमार से अलग हो गई हैं. सौंदर्या, रजनीकांत की छोटी बेटी हैं. 2010 में उनकी अश्विन रामकुमार से शादी हुई थी. पिछले साल उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था.
सौंदर्या ने कहा कि तलाक की बातचीत चल रही है. सौंर्दया का अपने पति से तलाक की खबरों को लेकर पिछले कुछ समय से चर्चा चल रही थी. पेशे से ग्राफिक डिजाइनर और फिल्म निर्माता सौंदर्य ने आखिरकार उन खबरों को यह कहते हुए विराम लगा दिया कि वह और उनके पति पिछले एक साल से अलग-अलग रह रहे हैं.
सौंर्दया ने ट्वीट किया , 'मेरी शादी को लेकर खबरें सही हैं. हम पिछले एक साल से अलग रह रहे हैं और तलाक की बातचीत चल रही है. मैं सभी से मेरे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करने की गुजारिश करती हूं.
सौंर्दया और अश्विन 2010 में एक भव्य शादी समारोह में परिणय सूत्र में बंधे थे. इस शादी में फिल्म, राजनीति और उद्योग जगत से नामचीन लोग शामिल हुए थे. इस दंपति का एक साल का बेटा- वेद है.
रजनीकांत चाहते हैं हो जाए सुलह
कहा जा रहा है कि शादी के बाद से ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गए थे. लेकिन रजनीकांत चाहते हैं कि दोनों के बीच सुलह हो जाए. इसके लिए वह काफी समय से कोशिश भी
कर रहे थे. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक कुछ समय पहले अमेरिका के ट्रिप से लौटने के बाद उन्होंने सौंदर्या और अश्विन से इस बारे में बात भी की थी पर दोनों ने कुछ भी समझने से
इंकार कर दिया.
दीपिका शर्मा