अजान विवाद: खुफिया रिपोर्ट के बाद सोनू निगम की सुरक्षा बढ़ी!

गायक सोनू निगम की जान को खतरा बताया गया है. इसे देखते हुए उनकी सुरक्षा में इजाफा किया गया है. महाराष्ट्र के खुफिया विभाग ने पुलिस को बताया है कि कुछ कट्टरपंथी संगठनों से सोनू निगम को जान का खतरा है.

Advertisement
सोनू निगम सोनू निगम

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

गायक सोनू निगम की जान को खतरा बताया गया है. इसे देखते हुए उनकी सुरक्षा में इजाफा किया गया है. महाराष्ट्र के खुफिया विभाग ने पुलिस को बताया है कि कुछ कट्टरपंथी संगठनों से सोनू निगम को जान का खतरा है.

अंडरवर्ल्ड के निशाने पर थे सोनू निगम, छोटा शकील ने दी थी धमकी

 सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है ये कट्टरपंथी संगठन सोनू निगम को किसी पब्लिक प्लेस पर या फिर किसी इवेन्ट या प्रमोशन के दौरान निशाना बना सकते हैं. ऐसे में मुंबई पुलिस भी आगाह किया गया है. सोनू निगम की सुरक्षा बढाई गई  है.  

Advertisement

 बता दें कि सोनू निगम ने पिछले साल लाउड स्पीकर से आने वाली अज़ान की आवाज़ पर आपत्ति जताई थी, जिसे लेकर तब काफी विवाद भी हुआ था. इस मामले में कई कट्टरपंथी संगठनों ने उन्हें लेकर उग्र धमकियां भी दी थीं.

मैं मुस्लिम नहीं लेकिन अजान से नींद में पड़ता है खलल, ये बस गुंडागर्दी: सोनू निगम

सोनू के एक ट्वीट ये ये विवाद शुरू हुआ था, जिसमें उन्होंने लिखा था, जब मोहम्मद ने इस्लाम की स्थापना की थी, जब बिजली नहीं थी. फिर एडिसन के आविष्कार के बाद ऐसे चोंचलों की क्या जरूरत है.

जाहिर है कि इस आवाज से सभी की नींद खुल जाती है. इसी पर सोनू निगम ने ट्वीट किया है कि अगर वो मुस्ल‍िम नहीं हैं तो मस्जिद की अजान की आवाज से उनको क्यों रोज सुबह उठना पड़ता है. साथ ही उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह भी लिखा कि कब तक हम लोगों को ऐसी धार्मिक रीतियों को जबरदस्ती ढोना पड़ेगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement