मैं मुस्लिम नहीं लेकिन अजान से नींद में पड़ता है खलल, ये बस गुंडागर्दी: सोनू निगम

सोनू निगम की नींद बेहद सवेरे मस्जिद की अजान से टूट गई. इस पर उन्होंने ट्वीट कर इसे जबरदस्ती का धर्म और गुंडागर्दी बताया...

Advertisement
Sonu Nigam Sonu Nigam

मेधा चावला

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

सोनू निगम ने आज सुबह मस्जिद में होने वाली अजान पर एक ट्वीट किया जिससे नई बहस शुरू हो गई है. बता दें कि मस्जिदों में सुबह ऊंची आवाज में अजान होती है और इसके लिए लाउड स्पीकर भी लगाए जाते हैं.

जाहिर है कि इस आवाज से सभी की नींद खुल जाती है. इसी पर सोनू निगम ने ट्वीट किया है कि अगर वो मुस्ल‍िम नहीं हैं तो मस्जिद की अजान की आवाज से उनको क्यों रोज सुबह उठना पड़ता है. साथ ही उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह भी लिखा कि कब तक हम लोगों को ऐसी धार्मिक रीतियों को जबरदस्ती ढोना पड़ेगा. देखें ट्वीट -

Advertisement

सोनू के इस ट्वीट ने एक नई बहस खड़ी कर दी है. अपने ट्वीट पर आने वालों के जवाबों के प्रत्युत्तर में सोनू ने लिखा - जब मोहम्मद ने इस्लाम की स्थापना की थी, जब बिजली नहीं थी. फिर एडिसन के आविष्कार के बाद ऐसे चोंचलों की क्या जरूरत है. देखें ट्वीट -

साथ ही सोनू निगम ने ऐसी बातों को गुंडागर्दी बताया और यह भी लिखा कि वह मंदिर या गुरुद्वारे के भी इस कदम को सपोर्ट नहीं करते कि बिजली का प्रयोग करके वे सुबह-सुबह किसी की नींद खराब करें. देखें ट्वीट -

वहीं कुछ ने ट्रैफिक को भी इस वजह से बैन करने की बात कही है -


तो सोनू निगम की इस बात पर आप क्या कहते हैं!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement