सोनू के टीटू की स्वीटी फिल्म 100 करोड़ के करीब, 4 हफ्ते में इतनी हुई कमाई

सोनू के टीटू की स्वीटी ने अपने चार वीकेंड पूरे होने तक जबरदस्त कमाई कर ली है. ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में पहुंचने के करीब है.

Advertisement
सोनू के टीटू की स्वीटी सोनू के टीटू की स्वीटी

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

कार्तिक आर्यन और नुसरत भरूचा की फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है. फिल्म ने अपने चार वीकेंड पूरे होने तक जबरदस्त कमाई कर ली है और फिल्म 100 करोड़ के क्लब में पहुंचने के बहुत करीब है.

फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडेल के जरिए इस बात की जानकारी दी. बॉक्स् ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही ये फिल्म साल कीसबसे बड़ी हिट फिल्मों में शुमार हो चुकी है.

Advertisement

BO: सोनू के टीटू की स्वीटी बनी ब्लॉकबस्टर, कमाई हुई 86 करोड़

तरण आदर्श ने ट्वीट के जरिए फिल्म की महीने-दर महीने की कमाई का लेखा-जोखा शेयर किया है. फिल्म की परफॉर्मेंस में पहले हफ्ते की अपेक्षा गिरावट आई है  लेकिन इसके बावजूद फिल्म की कुल कमाई शानदार रही है.

तरण के ट्वीट के हिसाब से फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले हफ्ते में 45.94 करोड़ की कमाई की थी. इसे फॉलो करते हुए फिल्म ने अपने दूसरे हफ्ते में 29.77 करोड़ की कमाई की और तीसरे हफ्ते में 17.93 करोड़ रुपए कमाए. फिल्म का चौथा हफ्ता कमाई के लिहाज से उतना अच्छा नहीं रहा, फिल्म ने अपने चौथे हफ्ते में 5.70 करोड़ की कमाई की.

Review: प्यार में दोस्ती का तड़का है 'सोनू के टीटू की स्वीटी'

तरण ने साथ ही ट्वीट के जरिए इस बात की भी घोषणा कर दी है कि फिल्म आज 100 करोड़ की कमाई पूरी कर लेगी. फिल्म ने शनीवार को 2.11 करोड़ा की कमाई की वहीं रविवार को 2.32 करोड़ कमाएं. इसी के साथ 100 करोड़ पूरे होने में अब मामुली सा अंतर बच गया है जोकि तरण के मुताबिक सोमवार तक पूरा हो जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement