रविवार को सोनम कपूर ने अपने हाथों में आनंद आहूजा के नाम की मेहंदी लगवाई. मेहंदी के फंक्शन के साथ एक्ट्रेस की शादी का कार्यक्रम शुरू हो चुका है. सोनम के मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. पार्टी में कई सेलेब्स के डांस फ्लोर पर थिरकते हुए वीडियो सामने आए हैं.
बेटी की शादी में पापा अनिल कपूर भी डांस फ्लोर पर थिरकते नजर आए. सोशल मीडिया पर अनिल कपूर का मीका सिंह के सॉन्ग 'तू मेरा हीरो' पर डांस करते हुए वीडियो सामने आया है.
पार्टी से उनकी बहन रिया कपूर 'गुड़ नाल इश्क मिठा' पर झूमते हुए दिखीं.
वहीं सोनम कपूर का बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ डांस करते हुए वीडियो सामने आया है. दोनों एक-दूसरे के साथ परफेक्ट कपल लग रहे हैं. दोनों का रोमांटिक डांस फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है.
बता दें, आज सोनम कपूर का संगीत फंक्शन है, जिसमें उनके परिवारवाले और फ्रेंड्स डांस परफॉर्मेंस देंगे. इसके बाद 8 मई को एक्ट्रेस की शादी होगी.
हंसा कोरंगा