सोनम कपूर ने 8 मई को बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से शादी के बाद सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना नाम बदल दिया था. अब उनका नाम सोनम के. आहूजा लिखा है. कुछ दिनों बाद उनके पति आनंद ने भी इंस्टा पर अपना नाम बदलकर आनंद एस. आहूजा किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शादी के बाद आनंद के नाम बदलने की जानकारी सोनम को नहीं थी.
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सोनम ने कहा- मुझे खुशी है कि लोग मेरी लाइफ में दिलचस्पी ले रहे हैं. मैं क्या पहनती हूं, क्या खाती हूं. यहां तक कि शादी के बाद मेरा नाम क्या हो गया है, लोग ये भी जानना चाहते हैं. लेकिन मैं अपने पति के लिए बुरा महसूस करती हूं.
बॉलीवुड में इन्हें अपना बेस्ट फ्रेंड मानती हैं सोनम कपूर
सोनम ने कहा, मुझे तो पता भी नहीं था कि आनंद ने अपना नाम बदल लिया है. मेरे मैनेजर्स ने मुझे इस बारे में जानकारी दी. मुझे इसके बारे में कोई आइडिया नहीं था.
आनंद के नाम बदलने पर सोनम कहती हैं, मुझे लगता है कि ये काफी कूल और प्रोग्रेसिव चीज है. आनंद एक शानदार इंसान हैं इसलिए मैंने उनसे शादी की. आनंद पब्लिक पर्सन नहीं हैं. इसलिए उनकी पसंद, नापंसद के बारे में मैं ज्यादा बात नहीं करना चाहूंगी. वे मेरे लिए सबसे जरूरी हैं.
कान्स में सोनम कपूर ने बताया- क्यों अपनाया पति का सरनेम
बता दें कि 8 मई को शादी के बाद सोनम ने 14-15 मई को कान्स के रेड कारपेट पर वॉक किया था. एक्ट्रेस के कान्स लुक की हर जगह तारीफ हुई. पहले दिन उन्होंने लहंगा पहना था, जबकि दूसरे दिन रेड कारपेट पर वे न्यूड कलर के गाउन में नजर आईं. कान्स से वापस आने के बाद वो फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के प्रमोशन में बिजी हैं. ये 1 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
हंसा कोरंगा