शादी के बाद पति के नाम बदलने से बेखबर थीं सोनम, मैनेजर्स ने दी थी जानकारी

सोनम कपूर फिल्म वीरे दी वेडिंग के प्रमोशन में बिजी हैं. ये 1 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisement
सोनम कपूर, आनंद आहूजा सोनम कपूर, आनंद आहूजा

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2018,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

सोनम कपूर ने 8 मई को बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से शादी के बाद सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना नाम बदल दिया था. अब उनका नाम सोनम के. आहूजा लिखा है. कुछ दिनों बाद उनके पति आनंद ने भी इंस्टा पर अपना नाम बदलकर आनंद एस. आहूजा किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शादी के बाद आनंद के नाम बदलने की जानकारी सोनम को नहीं थी.

Advertisement

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सोनम ने कहा- मुझे खुशी है कि लोग मेरी लाइफ में दिलचस्पी ले रहे हैं. मैं क्या पहनती हूं, क्या खाती हूं. यहां तक कि शादी के बाद मेरा नाम क्या हो गया है, लोग ये भी जानना चाहते हैं. लेकिन मैं अपने पति के लिए बुरा महसूस करती हूं.

बॉलीवुड में इन्हें अपना बेस्ट फ्रेंड मानती हैं सोनम कपूर

सोनम ने कहा, मुझे तो पता भी नहीं था कि आनंद ने अपना नाम बदल लिया है. मेरे मैनेजर्स ने मुझे इस बारे में जानकारी दी. मुझे इसके बारे में कोई आइडिया नहीं था.

आनंद के नाम बदलने पर सोनम कहती हैं, मुझे लगता है कि ये काफी कूल और प्रोग्रेसिव चीज है. आनंद एक शानदार इंसान हैं इसलिए मैंने उनसे शादी की. आनंद पब्लिक पर्सन नहीं हैं. इसलिए उनकी पसंद, नापंसद के बारे में मैं ज्यादा बात नहीं करना चाहूंगी. वे मेरे लिए सबसे जरूरी हैं.

Advertisement

कान्स में सोनम कपूर ने बताया- क्यों अपनाया पति का सरनेम

बता दें कि 8 मई को शादी के बाद सोनम ने 14-15 मई को कान्स के रेड कारपेट पर वॉक किया था. एक्ट्रेस के कान्स लुक की हर जगह तारीफ हुई. पहले दिन उन्होंने लहंगा पहना था, जबकि दूसरे दिन रेड कारपेट पर वे न्यूड कलर के गाउन में नजर आईं. कान्स से वापस आने के बाद वो फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के प्रमोशन में बिजी हैं. ये 1 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement