बोल्ड कंटेंट की भरमार, सेंसर ने वीरे दी वेडिंग को माना एडल्ट फिल्म

फिल्म के ट्रेलर में कई जगहों पर गालियों और बोल्ड सीन्स का इस्तेमाल किया गया है.

Advertisement
करीना कपूर खान करीना कपूर खान

अनुज कुमार शुक्ला

  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

ट्रेलर में इस्तेमाल किए गए अपशब्दों और बोल्ड सीन्स के चलते सुर्खियों में आई फिल्म "वीरे दी वेडिंग" को सेंसर बोर्ड ने 'A' सर्टिफिकेट दिया है. खबर है कि करीना कपूर खान, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया स्टारर फिल्म "वीरे दी वेडिंग" के लिए एकता कपूर ने खुद ए सर्टिफिकेट की मांग की थी. शशांक घोष के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1 जून को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement

वीरे दी वेडिंग के पोस्टर को ध्यान से देखा? सोनम, करीना के साथ स्मृति ईरानी भी

एक न्यूज पोर्टल ने सूत्रों के हवाले से लिखा- एकता कपूर के पिता और अनिल में फिल्म की भाषा पर काफी बहस हुई. वे इस बात से सहमत हैं कि आजकल के युवा इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं. पैनल के कुछ सदस्यों ने इसका विरोध किया, लेकिन आखिरकार बोर्ड के सदस्य इस बात पर राजी हो गए कि फिल्म में जो भाषा इस्तेमाल की गई है उसे वैसे ही रहने दिया जाए और इसे A सर्टिफिकेट दे दिया जाए.

वीरे दी वेडिंग का ट्रेलर लॉन्च, शराब पीकर गाली दे रही हैं सोनम कपूर

वीरे दी वेडिंग इसके कंटेंट को लेकर लगातार सुर्खियों में है. फिल्म की कहानी चार जिंदादिल लड़कियों के बारे में है जो बेपरवाह अपनी जिंदगी जीना चाहती हैं. तैमूर के जन्म के बाद जहां ये करीना कपूर खान की पहली फिल्म होगी वहीं सोनम कपूर की शादी के बाद रिलीज हो रही उनकी भी यह पहली फिल्म है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement