Video: कौन खा रहा है सोनम-आनंद के रिसेप्शन का केक? यहां देखें

बॉलीवुड अदाकारा सोनम कपूर ने 8 मई को स‍िख रीति रिवाज से अपने बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से शादी की. शादी की सभी रस्मों के पूरा होने के बाद देर शाम को मुंबई के फाइव स्‍टार होटल लीला में एक वेड‍िंग रिसेप्‍शन रखा गया.

Advertisement
सोनम कपूर सोनम कपूर

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2018,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST

बॉलीवुड अदाकारा सोनम कपूर ने 8 मई को स‍िख रीति रिवाज से अपने बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से शादी की. शादी की सभी रस्मों के पूरा होने के बाद देर शाम को मुंबई के फाइव स्‍टार होटल लीला में एक वेड‍िंग रिसेप्‍शन रखा गया.

रिसेप्शन सेरेमनी की शुरुआत केक कट‍िंग के साथ हुईं. सोनम ने थ्री स्टोरी वेड‍िंग केक काटा. केक काटते ही न्यूली वेड कपल सोनम-आनंद ने एक-दूसरे को केक खिलाया. इसके बाद एक्ट्रेस ने बिना देरी किए सबसे पहले अपने पिता अनिल कपूर को केक खिलाया. सोनम के रिसेप्शन का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है.

Advertisement

सोनम के ह‍िट सॉन्ग प्रेम रतन... पर करण जौहर का डांस, देखें Video

वीडियो में सोनम-अन‍िल के बीच की खूबसूरत बॉडिंग देखने को मिल रही है. अन‍िल कपूर अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में बेटी सोनम के कहने पर थोड़ा केक जरूर खाया. सोनम के रिसेप्शन में बॉलीवुड के तमाम सेलेब पहुंचे. जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान, कंगना रनोट, ऐश्वर्या-अभ‍िषेक, अंबानी परिवार, कटरीना कैफ, वरुण धवन, रणवीर सिंह जैसे नाम शामिल थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement