सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं सोनाली बेंद्रे, सपोर्ट के लिए ऐसे कहा थैंक्स

बीमारी के बीच सोनाली बेंद्रे सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. उन्होंने अपने तमाम फ्रेंड्स को थैंक्यू कहा है.

Advertisement
सोनाली बेंद्रे सोनाली बेंद्रे

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को हाई ग्रेड कैंसर हुआ है. इस समय वे न्‍यूयॉर्क में इलाज करा रही हैं. एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी बीमारी की जानकारी दी थी. ट्विटर और इंस्टा अकाउंट पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने उनके लिए दुआ मांगी और एक्ट्रेस के जल्द ठीक होने की कामना की. बीमारी के बीच सोनाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उन्होंने अपने तमाम फ्रेंड्स को मुश्किल दौर में सहयोग करने लिए थैंक्यू बोला है.

Advertisement

ट्विटर पर करण जौहर, अर्जुन कपूर, राजकुमार राव, दिव्या दत्ता, श्रुति हसन, माधुरी दीक्षित, अनुमप खेर, ऋषि कपूर, सोफिया चौधरी, इलियाना डिक्रूज, विवेक ओबेरॉय, नेहा धूपिया, मधुर भंडारकर, रितिक रोशन समेत कई सेलेब्स ने उनके ठीक होने की कामना की. इन सभी के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए सोनाली ने थैंक्यू लिखा है.

कैंसर का इलाज करा रहीं सोनाली, ननद बोलीं- फाइटर हैं, वापसी करेंगी

सोनाली की बीमारी पर ननद का बयान

सोनाली की बीमारी पर उनकी ननद सृष्टि आर्या का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, ''उनकी बीमारी का पता एकदम से चला. ऐसी सब बातें अचानक ही होती हैं. सोनाली एक फाइटर हैं वे यकीनन ही इससे लड़ेंगी. वे काफी पॉजिटिव हैं. वे बीमारी को मात देकर वापस जरूर लौटेंगी. उन्हें मिल रहे प्यार के लिए हम सभी आभारी हैं.''

Advertisement

10 तस्वीरें: देखें बेटे-परिवार संग कैसे वक्त बिताती हैं सोनाली बेंद्रे

न्यूयॉर्क में सोनाली से मिले अक्षय कुमार

वहीं सोनाली की बीमारी के बारे में पता चलने के बाद अक्षय कुमार उनसे न्यूयॉर्क में मिले. दोनों पहले 'वन्‍स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा' में स्‍क्रीन शेयर कर चुके हैं. अक्षय ने कहा, "मैं जानता हूं सोनाली एक फाइटर हैं. ईश्‍वर उनकी सेहत सुधारने में मदद करेगा."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement