कैंसर से जंग लड़ रही सोनाली को प्र‍ियंका ने द‍ी सलाह, सामने आया ऐसा लुक

कैंसर से जंग लड़ रही एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने शेयर किया एक वीड‍ियो. इसमें पहली बार एक्ट्रेस ने शेयर किया अपना नया लुक.

Advertisement
सोानली सोानली

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं और कैंसर का इलाज करा रही हैं. सोनाली ने एक वीड‍ियो शेयर किया है. इसमें सोनाली के कई अलग-अलग लुक दिख रहे हैं.

अपने नए लुक के लिए सोनाली ने प्र‍ियंका चोपड़ा को शुक्रिया कहा है, क्योंकि ये नया लुक उनकी सलाह के बाद आया है.

वीडियो में सोनाली ने विग का इस्तेमाल किया है जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. बता दें कि सोनाली इस वक्त हाई ग्रेड कैंसर जैसी बड़ी बीमारी से लड़ रही हैं. इसके ट्रीटमेंट में कीमोथेरेपी की वजह से उन्हें अपने बालों को हटवाना पड़ा. इसलिए अब सोनाली ने विग का इस्तेमाल करना शुरू किया है.

Advertisement

सोनाली को विग का आइडिया प्रियंका चोपड़ा ने दिया. इसके लिए उन्होंने प्र‍ियंका चोपड़ा को थैंक्यू कहा है.

वीडियो साझा करते हुए सोनाली ने लिखा,  "कौन सुंदर दिखना नहीं चाहता. अगर हम इसके लिए थोड़ा सा पाप कर लें तो इसमें कोई बुराई नहीं है. जरूरी ये है कि आप अपने मन की करें. फिर चाहे खूबसूरत लगने के लिए विग लगाए या लिपस्टिक." सोनाली की ये पोस्ट इमोशनल होने के साथ जि‍ंदगी जीने के सबक को स‍िखाती है.

फैंस को उनके करीबियों से एक्ट्रेस की तबीयत के अपडेट्स मिलते रहते हैं. कुछ दिनों पहले ही सोनाली फ्रेंडश‍िप डे के खास मौके पर सोनाली ने एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में सोनाली के बाल्ड लुक ने सबको चौंका दिया था. सोनाली के साथ इस तस्वीर में उनकी दोस्त सुजैन खान और स्वदेश फिल्म में नजर आईं गायत्री दि‍खाई दीं थी. दोनों ही सोनाली का हालचाल पूछने न्यूयॉर्क पहुंची थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement