वीडियो: एकॉन ने दिया पाकिस्तान के PM इमरान खान को ये मैसेज

Akon message to Imran Khan अमेरिकन सिंगर और सॉन्गराइटर एकॉन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को मैसेज दिया है कि वे समारोह में परफॉर्म करने के लिए पाकिस्तान आ रहे हैं.

Advertisement
एकॉन (इंस्टाग्राम) एकॉन (इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

पाकिस्तान में अप्रैल 2019 में वर्ल्ड सॉकर स्टार्स का आयोजन होने जा रहा है. इस मौके पर दुनियाभर के तमाम फुटबॉल स्टार्स नजर आएंगे. अमेरिकन सिंगर और सॉन्गराइटर एकॉन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को मैसेज दिया है कि वे समारोह में परफॉर्म करने के लिए पाकिस्तान आ रहे हैं. वे पाकिस्तान आने को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

Advertisement

एकॉन ने ट्विटर पर वीडियो मैसेज के जरिए कहा- ''यो इमरान खान, मैं एकॉन, मैं पाकिस्तान आने की तैयारी कर रहा हूं क्या आप मेरे लिए तैयार हैं.'' अपनी पाकिस्तान विजिट के बारे में एकॉन ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा- ''पाकिस्तान में रॉक करने का समय आ गया है. मैं टच स्काई ग्रुप के साथ कराची और लाहौर आने की तैयारी कर रहा हूं. चलिए पाकिस्तान में वर्ल्ड सॉकर स्टार्स के मौके पर मिलते हैं.''

इवेंट की बात करें तो वर्ल्ड सॉकर स्टार्स का आयोजन कराची और लाहौर में 26 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच होगा. इस इवेंट में फुटबॉल के महान खिलाड़ी रिचर्डो काका और लेविस फिगो नजर आएंगे. दोनों पिछले हफ्ते टूर्नामेंट लॉन्च के मौके पर भी पाकिस्तान आए थे.

एकॉन की बात करें तो उनकी फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है. वे तीन बार ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए हैं. अपने डेब्यू एल्बम ट्रबल के गाने 'लॉक्ड अप' से उन्होंने लोकप्रियता हासिल की. वे इंग्लिश ही नहीं बल्कि हिंदी और स्पेनिश भाषा में भी गाने गा चुके हैं. उन्होंने ब्लैक नवंबर, अमेरिकन हीइस्ट और पॉप स्टार: नेवर स्टॉप नेवर स्टॉपिंग जैसी फिल्मों में काम किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement