पाकिस्तानी कलाकारों पर बवाल, सिंगर अभिजीत ने प्रियंका चोपड़ा को कहा गद्दार

पाकिस्तानी कलाकारों का भारत में विरोध मसले पर जारी बहस के बीच सिंगर अभ‍िजीत भट्टाचार्य बॉलीवुड स्टार्स पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
अभ‍िजीत भट्टाचार्य और प्रियंका चोपड़ा अभ‍िजीत भट्टाचार्य और प्रियंका चोपड़ा

दीपिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य अपने विवादित बयान को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं. पिछले कुछ दिनों से अभिजीत के निशाने पर बॉलीवुड के वो स्टार्स हैं जो पाक कलाकारों के विरोध से नाखुश हैं.

हाल ही में फिल्म निर्माता और निर्देशक अनुराग कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर निशाना साधा था. इस पर सिंगर अभिजीत ने अनुराग को खरी-खोटी सुना डाली. अभिजीत ने ट्विटर पर एक अखबार की कटिंग शेयर की है जिसमें फिल्म स्टार्स ने पाक कलाकारों को लेकर अपनी राय दी है.

Advertisement

अभिजीत भट्टाचार्य ने ट्वीट किया , 'देशभक्तों तैयार रहो! इन गद्दारों से निपटने के लिए जल्द हम एक संस्था बनाएंगे और सब नरेंद्र मोदी और इंडियन आर्मी पर नहीं छोड़ेंगे.'

हाल ही में अनुराग कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पिछले साल दिसंबर में की गई अपनी पाकिस्तान यात्रा के लिए माफी मांगने के लिए कहा था. इसके जवाब में सिंगर अभिजीत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपोर्ट करते नजर आए.

सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने अनुराग कश्यप , करण जौहर और महेश भट्ट को ट्विटर पर टैग करते हुए निशाना साधा था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत का गौरव कहा और बोला कि ऐसे एंटी इंडियन को ठोक देंगे.

कुछ समय पहले बॉलीवुड स्टार सलमान खान पर भी अभिजीत ने तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा था, 'फवाद खान ने अपने देश पाकिस्तान के प्रति सच्ची देशभक्ति दिखाई, लेकिन सलमान खान को भारत के प्रति अपनी ईमानदारी दिखाने में शर्म आती है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement