रोहित शेट्टी इन दिनों रणवीर सिंह के साथ एक्शन फिल्म "सिम्बा" की तैयारी में जुटे हैं. इस फिल्म में एक्शन की फुल डोज दर्शकों को देखने के लिए मिले, इसकी पूरी तैयारी की जा रही है. रोहित शेट्टी मसालेदार फिल्म और एक्शन के लिए ही मशहूर हैं. हाल ही में सिम्बा का एक मेकिंग वीडियो रिलीज हुआ है.
मेकिंग वीडियो देखकर ये तय कर पाना मुश्किल है कि फिल्म का असली एक्शन हीरो रणवीर सिंह हैं या फिर रोहित शेट्टी.
दरअसल, फिल्म की मेकिंग का एक वीडियो करण जौहर ने रिलीज किया. इसमें एंग्री यंग मैन के लुक में जहां रणवीर पावरफुल एक्शन कर रहे हैं. वहीं रोहित शेट्टी भी किसी एक्शन हीरो से कम नहीं लग रहे हैं. रणवीर ने इसी वीडिया को शेयर करते हुए लिखा, "बाप ऑफ एक्शन, बैक इन एक्शन."
अब सिम्बा होगी सारा की डेब्यू फिल्म
इस फिल्म में रणवीर सिंह के अपोजिट सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान होंगी. फिल्म 28 दिसंबर 2018 को रिलीज होने वाली है.बताते चलें कि सारा पहले केदारनाथ से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही थीं. लेकिन अब केदारनाथ की रिलीज अगले साल होगी. उससे पहले सिम्बा रिलीज हो जाएगी. यानी अब केदारनाथ नहीं सिम्बा सारा की डेब्यू फिल्म होगी.
तेलुगू फिल्म का रिमेक है सिम्बा
सिम्बा एक तेलुगू फिल्म का हिंदी रीमेक है, जो साल 2015 में रिलीज हुई थी. फिल्म का नाम 'टेंपर' था और इसे पुरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया था. फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी. टेंपर में जूनियर एनटीआर ने लीड रोल प्ले किया था. फिल्म की कहानी एक भ्रष्ट पुलिस ऑफिसर की है जो एक स्मगलर से बहुत प्रेरित है.
ऋचा मिश्रा