सिद्धार्थ मेरा अच्छा दोस्त है और हमेशा रहेगा: आलिया

आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के अफेयर को लेकर बहुत दिनों से खबरें चल रही हैं. आलिया ने कार्यक्रम में साफ कह दिया कि हम दोस्त हैं.

Advertisement
आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा

दीपिका शर्मा / BHASHA

  • बंगलुरू,
  • 14 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

आलिया भट्ट ने अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मिलना-जुलना फिर से शुरू कर दिया है, हालांकि उन्होंने कहा है कि वह सिर्फ एक अच्छा दोस्त है.

आलिया भट्ट ने करण जौहर की फिल्म 'स्टुडेंट आफ दि इयर' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी और कुछ समय तक उन दोनों के रोमांस की खबरें आती रही थीं.

Advertisement

हालांकि इन अफवाहों से आलिया को कोई फर्क नहीं पड़ता और वह 31 साल के सिद्धार्थ के साथ अपनी दोस्ती जारी रखेंगी. उन्होंने बताया, मैंने बहुत साफ साफ बता दिया है कि सिद्धार्थ मेरा अच्छा दोस्त है और वह हमेशा मेरा दोस्त रहेगा. आलिया भट्ट यहां अपनी आने वाली फिल्म 'कपूर एंड संस' के प्रोत्साहन के लिए फवाद खान और सिद्धार्थ के साथ आई थीं.

आलिया ने कहा कि वह 'एक विलेन' के अभिनेता को हल्के फुल्के चरित्र में देखकर बहुत खुश हुई थीं. उन्होंने कहा, मुझे उसे देखकर बहुत खुशी हुई कि वह अपने इस चरित्र के लिए मेहनत कर रहा है. इससे पहले उसने इस प्रकार के चरित्र नहीं निभाए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement