करगिल में शूट के बाद शेरशाह टीम ने की कचरे की सफाई, सिद्धार्थ बोले - पृथ्वी मां से है प्यार

लद्दाख और करगिल जैसी जगहों में पर्यटकों द्वारा फैलाए गए कचरे के चलते इन खूबसूरत जगहों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है यही कारण है कि फिल्म की टीम ने शूट के बाद इस जगह की सफाई के काम को अंजाम दिया.

Advertisement
सिद्धार्थ मल्होत्रा सिद्धार्थ मल्होत्रा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

सिद्धार्थ मल्होत्रा ना केवल अपनी एक फिल्म के जरिए चर्चा में हैं बल्कि ग्लोबल वॉर्मिंग और क्लाइमेट चेंज के दौर में पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभा रहे हैं. वे अपनी अपकमिंग फिल्म में करगिल हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा के किरदार को रुपहले पर्दे पर जीवंत करने जा रहे हैं. विष्णु वर्धन द्वारा निर्देशित इस फिल्म का नाम शेरशाह है और हाल ही में फिल्म से जुड़ी यूनिट ने करगिल में शूट के बाद अपने सारे कचरे को साफ किया.

Advertisement

एक स्थानीय न्यूज संस्था लद्दाख टाइम्स ने सिद्धार्थ और शेरशाह की टीम की सफाई कार्य की प्रशंसा की थी. गौरतलब है कि लद्दाख और करगिल जैसी जगहों में पर्यटकों द्वारा फैलाए गए कचरे के चलते इस खूबसूरत जगह को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है यही कारण है कि फिल्म की टीम ने शूट के बाद इस जगह की सफाई के काम को अंजाम दिया. लद्दाख टाइम्स के ट्वीट को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, हमेशा कोशिश की है कि हमारी वजह से पर्यावरण को कोई नुकसान ना पहुंचे. मैं पृथ्वी मां की बेहद इज्जत करता हूं.

गौरतलब है कि कैप्टन विक्रम बत्रा महज 24 साल की उम्र में करगिल युद्ध के दौरान शहीद हो गए थे. ये युद्ध साल 1999 में लड़ा गया था. विक्रम बत्रा को शहादत के बाद परमवीर चक्र से नवाजा गया था.  सिद्धार्थ इस फिल्म में डबल रोल में नज़र आएंगे. वे विक्रम बत्रा के साथ ही साथ उनके जुड़वां भाई विशाल बत्रा के रोल में भी दिखाई देंगे.  इंडिया टुडे के साथ इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि विक्रम बत्रा की फैमिली चाहती थीं कि वे इस फिल्म में विक्रम का रोल निभाएं.  

उन्होंने कहा था कि ये शब्बीर बॉक्सवाला के सहारे मुमकिन हो पाया था.  वे इस फिल्म के ओरिजिनल प्रोड्यूसर हैं और उनके परिवार को अच्छी तरह से जानते हैं. उन्होंने ही शब्बीर को इस फिल्म के राइट्स दिए थे. सिद्धार्थ ने कहा कि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का चाहे जो भी हाल हो लेकिन वे उम्मीद करते हैं कि कैप्टन विक्रम बत्रा की फैमिली को ये फिल्म पसंद आए. इस फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, मेरे ऊपर इस फिल्म को लेकर काफी जिम्मेदारियां हैं और बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन से इतर बात की जाए तो मैं बस यही उम्मीद कर रहा हूं कि जब वे इस फिल्म को देखें तो बेहद खुश हों और प्राउड महसूस करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement