श्वेता बच्चन के ससुर का न‍िधन, अम‍िताभ बच्चन ने जताया दुख

अमिताभ बच्चन के समधी राजन नंदा का निधन हो गया है. राजन नंदा, बिग बी की बेटी के ससुर थे. उनके निधन पर कई सेलिब्रिटीज ने श्रद्धांजलि व्यक्त की है.

Advertisement
अमिताभ बच्चन-राजन नंदा अमिताभ बच्चन-राजन नंदा

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा के ससुर राजन नंदा का निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक गुड़गांव स्थित एक अस्पताल में राजन नंदा ने अंतिम सांस ली. अमिताभ ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.

ऋषि कपूर की बेटी और रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी इंस्टाग्राम पर राजन नंदा की फोटो शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. रिद्धिमा ने लिखा- "आप हमेशा लीजेंड थे और रहेंगे. आपको बहुत मिस करेंगे अंकल. RIP राजन अंकल."

Advertisement

बता दें कि राजन नंदा Escorts ग्रुप के चेयरमैन और मैनेज‍िंग डायरेक्टर थे. उनके न‍िधन की खबर के बाद सोशल मीड‍िया पर पर‍िवार के सदस्यों समेत कई करीबी श्रद्धांजलि दे रहे हैं. राजन नंदा, राज कूपर की बेटी ऋतु नंदा के पत‍ि थे. उनके दो बच्चे (न‍िख‍िल नंदा और नताशा नंदा) हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement