शाहिद के साथ नहीं बनी कैट की जोड़ी, श्रद्धा ने किया रिप्लेस

कटरीना कैफ के हैक्टिक शेड्यूल का फायदा श्रद्धा कपूर को मिलता दिख रहा है. कटरीना के पास डेट ना होने के कारण शाहिद कपूर की फिल्म श्रद्धा कपूर की झोली में जा सकती है.

Advertisement
श्रद्धा कपूर, कटरीना कैफ श्रद्धा कपूर, कटरीना कैफ

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:09 PM IST

कटरीना कैफ के हैक्टिक शेड्यूल का फायदा श्रद्धा कपूर को मिलता दिख रहा है. कटरीना के पास डेट ना होने के कारण फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' श्रद्धा कपूर की झोली में जा सकती है.

फिल्म के डायरेक्टर श्रू नारायण सिंह शाहिद कपूर के ओपोजिट कैट को लेना चाहते थे, लेकिन ये हो नहीं पाया. इसके बाद उन्होंने शाहिद और श्रद्धा की जोड़ी बनाने की सोची है. आपको बता दें कि शाहिद और श्रद्धा साल 2014 में फिल्म हैदर में दिखे थे. मिड डे ने एक सूत्र के हवाले से लिखा है- श्रद्धा से बातचीत जारी है. उन्होंने अभी तक हां नहीं कहा है.

Advertisement

सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ट्रेलर, सलमान की टाइगर ने तोड़ा हॉलीवुड का भी रिकॉर्ड

श्री नारायण सिंह ने इसके पहले अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' बनाई है. 'बत्ती गुल मीटर चालू' अगले साल 31 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म एक आम आदमी की बिजली कंपनियों के साथ लड़ाई पर आधारित है. शाहिद ने इस फिल्म के लिए नया लुक लिया है. वो कई दिनों से अपने लुक को पब्लिक से छुपा रहे थे. एयरपोर्ट पर भी वो अपने चेहरे पर कपड़ा बांधे नजर आते थे.

फिलहाल शाहिद फिल्म 'पद्मावती' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement