शोले फेम फिल्म अभिनेता राजकिशोर नहीं रहे

फिल्म 'शोले' से अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता राजकिशोर का हार्ट अटैक से निधन हो गया. वे 85 वर्ष के थे.

Advertisement
शोले में असरानी के साथ राजकिशोर शोले में असरानी के साथ राजकिशोर

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

फिल्म 'शोले' से अपनी पहचान बनाने वाले फिल्म अभिनेता राजकिशोर का हार्ट अटैक से निधन हो गया. वे 85 वर्ष के थे.

 राजकिशोर ने गुरुवार रात 1.30 बजे मुंबई स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली. राजकिशोर ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया, जिसमें शोले भी शामिल है. शोले के एक सीन से वे काफी लोकप्रिय हुए थे. इसमें वे जेलर बने असरानी की आंखों से आंखें मिलाते हुए नजर आते हैं.

Advertisement

मां को याद कर इमोशनल हो गईं जाह्नवी, पहली बार करेंगी VOGUE के लिए शूट

 राजकिशोर ने तहलका, शहजादी, फरिश्ते, एक नया रिश्ता, मारधाड़, काला धंधा गोरे लोग, तन बदन और मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी जैसी फिल्मों में काम किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement