सलमान को फिर नहीं मिला 'प्रेम रतन धन', यूलिया से भी ब्रेकअप!

अब पता नहीं कि सलमान का दिल ज्यादा टूटा है या उनके फैन्स का लेकिन खबर से तो यही लग रहा है कि सलमान खान का घर बसाने से पहले ही यूलिया वापस अपने देश निकल गई हैं...

Advertisement
सलमान खान और यूलिया वंतूर सलमान खान और यूलिया वंतूर

स्वाति पांडे

  • मुंबई,
  • 04 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

इसमें कोई शक नहीं कि सलमान खान प्यार में हमेशा से अनलकी रहे हैं. उनका कोई भी रिश्ता शादी के मुकाम तक नहीं पहुंच पाया.

कुछ दिनों से रोमानियन ब्यूटी यूलिया वंतूर से उनके रोमांस के चर्चे खूब हो रहे थे और लग रहा था कि इस साल दोनों शादी के बंधन में भी बंध जाएंगे लेकिन अब सलमान के फैन्स के लिए बुरी खबर है. खबरों की मानें तो दोनों के रिश्ते में दरार पड़ चुकी है.

Advertisement

Bollywoodlife.com की एक खबर के मुताबिक, दोनों का रिश्ता टूट चुका है और वे अब अपने रिश्ते को दूसरा मौका भी नहीं देना चाहते. यूलिया का वर्क वीजा खत्म हो गया है और फिलहाल वो रोमानिया में हैं. सूत्रों की मानें तो यूलिया अब भारत वापस भी नहीं आना चाहतीं.

सलमान सस्ते में दिखाएंगे आपको फिल्में, जानें कैसे...

कुछ समय पहले तक यूलिया और सलमान इवेंट्स में साथ नजर आते थे लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान, यूलिया को कमिट नहीं कर पा रहे थे और इसलिए यूलिया , सलमान से नाराज हैं.

सलमान की फिल्मों की यादगार पंच लाइन्स...

इसी बीच यूलिया की इंस्टाग्राम पोस्ट भी इस खबर की सच्चाई की तरफ इशारा कर रही है.

 अब देखते हैं दोनों में से अपना स्टेटस कौन पहले अपडेट करता है...

वैसे इससे पहले सलमान खान का अफेयर कटरीना कैफ, ऐश्वर्या राय, सोमी अली और संगीता बिजलानी से रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement