डांस क्लास के बाहर गौरी का इंतजार करते थे शाहरुख खान

कई बार शाहरुख खुद बता चुके हैं कि वे गौरी के प्यार में किस कदर पागल थे और गौरी की ही वजह से वो दिल्ली से मुंबई भी आए.

Advertisement
श्यामक डावर और शहरुख खान श्यामक डावर और शहरुख खान

दीपिका शर्मा / BHASHA

  • मुंबई ,
  • 14 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

शाहरुख खान केवल पर्दे पर ही आदर्श प्रेमी नहीं हैं बल्कि असल जिंदगी में भी वे ऐसे ही रहे हैं. प्रसिद्ध कोरियोग्राफर श्यामक डावर के अनुसार शाहरुख उनके डांस क्लास के बाहर गौरी का इंतजार करते थे, जहां वे डांस सीखने आती थी.

अक्टूबर में अपने शादी की 24वीं सालगिरह मनाने वाले शाहरुख और गौरी ने छह साल के लव अफेयर के बाद शादी की थी.

Advertisement

50 साल के शाहरुख के लिए कई फिल्मों में नृत्य निर्देशन करने वाले श्यामक ने ट्विटर पर शाहरुख गौरी की लव स्टोरी के इस रोचक पहलू का खुलासा किया. उन्होंने ट्वीट किया, 'अब भी याद है शाहरुख डांस क्लास के बाहर इंतजार करते थे जहां गौरी मेरी स्टूडेंट थी. अब वह इतने बड़े स्टार है लेकिन अब भी इतने विनम्र हैं.'

श्यामक ने साथ ही अपनी और शाहरुख की एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें वह अभिनेता को गले लगा रहे हैं. तस्वीर हाल की ही लग रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement