शत्रुघ्न ने #MeToo का उड़ाया मजाक, कहा- पत्नी को कवच बनाकर चलता हूं

शत्रुघ्न सिन्हा पर आरोप है कि उन्होंने मीटू अभियान का मजाक उड़ाया है. शत्रुघ्न सिन्हा को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. उन्होंने कहा था कि मैं पत्नी को घर से बाहर निकलते वक्त ढाल बनाकर चलता हूं.

Advertisement
 शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पत्नी के साथ (फोटो: योगेन शाह) शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पत्नी के साथ (फोटो: योगेन शाह)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST

एक्टर और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा #MeToo पर कमेंट कर विवाद में फंस गए हैं. उनपर आरोप है कि उन्होंने इस अभियान का मजाक उड़ाया. शत्रुघ्न को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है. दरअसल, एक इवेंट में स्पीच देते वक्त एक्टर ने कहा, ''मैं आज के जमाने में खुद को बहुत भाग्यशाली पा रहा हूं कि तमाम हरकतें करने के बावजूद मेरा नाम अभी तक #MeToo में नहीं आया.''

Advertisement

उन्होंने कहा, ''मैं कई दफा पत्नी की मदद मांगता हूं. कई बार मैं पत्नी को कवच बनाकर साथ लेकर चलता हूं. ताकि कुछ न हो तो भी मैं दिखा सकूं कि मैं पत्नी के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहा हूं. कोई मेरे बारे में कुछ ना कहे.'' एक्टर का ये बयान सोशल मीडिया यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया. उन्हें लगता है कि शत्रुघ्न ने मीटू अभियान का मजाक उड़ाया है.

लोगों का कहना है कि एक्टर ने मीटू मूवमेंट की अहमियत को कम किया है. हालांकि तमाम आलोचनाएं सामने आने के बाद एक्टर ने अपनी सफाई में कहा- ''इसे हल्के फुल्के अंदाज में लेना चाहिए.''

इवेंट में एक्टर ने 'मीटू' आंदोलन के दौरान यौन उत्पीड़न को लेकर अपनी कहानियां बयां करने वाली महिलाओं की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, "मैं उन महिलाओं की तारीफ करता हूं, जो हिम्मत और साहस के साथ आगे आईं. आज 'मीटू' का समय है और इसमें कोई शर्म या संकोच नहीं होनी चाहिए."

Advertisement

पिछले साल भी एक्टर ने मीटू पर बयान दिया था. उन्होंने कहा था- ''क्या होगा अगर मासूम को दोषी करार दिया जाएगा. अपने 40 साल के करियर में मैंने किसी महिला के साथ मिसबिहेव नहीं किया. मैंर हर महिला को सम्मान देता हूं.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement