एक्टर और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा #MeToo पर कमेंट कर विवाद में फंस गए हैं. उनपर आरोप है कि उन्होंने इस अभियान का मजाक उड़ाया. शत्रुघ्न को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है. दरअसल, एक इवेंट में स्पीच देते वक्त एक्टर ने कहा, ''मैं आज के जमाने में खुद को बहुत भाग्यशाली पा रहा हूं कि तमाम हरकतें करने के बावजूद मेरा नाम अभी तक #MeToo में नहीं आया.''
उन्होंने कहा, ''मैं कई दफा पत्नी की मदद मांगता हूं. कई बार मैं पत्नी को कवच बनाकर साथ लेकर चलता हूं. ताकि कुछ न हो तो भी मैं दिखा सकूं कि मैं पत्नी के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहा हूं. कोई मेरे बारे में कुछ ना कहे.'' एक्टर का ये बयान सोशल मीडिया यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया. उन्हें लगता है कि शत्रुघ्न ने मीटू अभियान का मजाक उड़ाया है.
लोगों का कहना है कि एक्टर ने मीटू मूवमेंट की अहमियत को कम किया है. हालांकि तमाम आलोचनाएं सामने आने के बाद एक्टर ने अपनी सफाई में कहा- ''इसे हल्के फुल्के अंदाज में लेना चाहिए.''
इवेंट में एक्टर ने 'मीटू' आंदोलन के दौरान यौन उत्पीड़न को लेकर अपनी कहानियां बयां करने वाली महिलाओं की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, "मैं उन महिलाओं की तारीफ करता हूं, जो हिम्मत और साहस के साथ आगे आईं. आज 'मीटू' का समय है और इसमें कोई शर्म या संकोच नहीं होनी चाहिए."
पिछले साल भी एक्टर ने मीटू पर बयान दिया था. उन्होंने कहा था- ''क्या होगा अगर मासूम को दोषी करार दिया जाएगा. अपने 40 साल के करियर में मैंने किसी महिला के साथ मिसबिहेव नहीं किया. मैंर हर महिला को सम्मान देता हूं.''
aajtak.in