कपिल शर्मा से नाराज हुए शत्रुघ्न सिन्हा, कहा- शो में मेरा मजाक उड़ाया था

कपिल शर्मा से नाराज हुए शत्रुघ्न सिन्हा. बोले- कपिल ने अपने शो में मेरा मजाक उड़ाया. मिमिक्री करते हुए किसी को मर्यादा नहीं लांघनी चाहिए.

Advertisement
कपिल शर्मा, शत्रुघ्न सिन्हा कपिल शर्मा, शत्रुघ्न सिन्हा

हंसा कोरंगा

  • मुम्बई,
  • 09 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 8:17 AM IST

कपिल शर्मा इन दिनों अपनी बीमारी का इलाज करा रहे हैं. कई महीनों से वे टीवी से दूर हैं. शो में उनकी कॉमेडी और मिमिक्री करना लोगों को खूब हंसाता था. लेकिन कभी-कभी मिमिक्री करने पर सेलेब्स नाराज भी हो जाते थे. ऐसी ही नाराजगी शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल ही में कपिल शर्मा के प्रति जताई.

एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ''अगर मिमिक्री लिमिट में रहकर की जाए तो मुझे उससे कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन कपिल शर्मा ने अपने शो में मेरा मजाक उड़ाया. मेरी बेटी सोनाक्षी ने कई बार उसे ऐसा नहीं करने के लिए फटकार भी लगाई थी.''

Advertisement

...तो इनके ना होने की वजह से फ्लॉप हुआ कपिल शर्मा का नया शो!

बता दें, कपिल शर्मा अपने शो में अक्सर शत्रुघ्न सिन्हा की मिमिक्री करते थे. ''द कपिल शर्मा शो'' के सेगमेंट भोजपुरी KBC को वे शत्रुघ्न सिन्हा बनकर होस्ट करते थे.

इंटरव्यू में बोलते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ''मैं मिमिक्री करने पर बुरा नहीं मानता और इसे खुले दिल से अपनाता हूं. लता मंगेश्कर, आशा भोंसले, अमिताभ बच्चन की लोग मिमिक्री करते हैं. ये सब तब तक अच्छा लगता है जब तक लिमिट क्रॅास ना की जाए. ये सब मेरे साथ तब हुआ जब कपिल शर्मा ने मेरी मिमिक्री करनी शुरू की. सोनाक्षी ने उन्हें ऐसा नहीं करने को भी कहा था. ''

कपिल शर्मा की लेटेस्ट तस्वीर वायरल, अब ऐसे दिखते हैं स्टार कॉमेडियन

''एक मिमिक को कभी ये नहीं भूलना चाहिए कि वह जिसकी नकल उतारता है, वो उसे अपना काम समर्पित कर रहा होता है. एक कॉमेडियन को मिमिक्री के समय सीमाएं नहीं लांघनी चाहिए. मिमिक्री स्टेज तक ही ठीक है, वो सड़कों तक या संसद के अंदर नहीं आनी चाहिए.''

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement