Video: शाहरुख की इस फिल्म से अबराम ने किया था बॉलीवुड डेब्यू

शाहरुख खान के बेटे अबराम 1 साल की उम्र में ही बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं.

Advertisement
बेटे अबराम के साथ शाहरुख खान बेटे अबराम के साथ शाहरुख खान

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

शाहरुख खान के बेटे अबराम 27 मई 2018 को अपना पांचवा जन्मदिन मना रहे हैं. अबराम के लुक्स देखकर ये कयास लगाये जाते रहे हैं कि वो बड़े होकर किंग खान की तरह बॉलीवुड में कदम जरूर रखेंगे. लेकिन ये बात कम लोग ही जानते हैं कि 5 साल के अबराम 1 साल की उम्र में ही बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं.

Advertisement

अबराम का बर्थडे, मां गौरी ने बेटे के साथ शेयर की क्यूट तस्वीरें

बता दें कि अबराम ने 2014 में शाहरुख की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. दरअसल इस फिल्म के क्रेड‍िट स्कोर आने पर शाहरुख खान बच्चे के साथ डांस करते नजर आए थे. ये बच्चा कोई और नहीं अबराम था. अबराम के कैमियो रोल की काफी तारीफ भी हुई थी.

शाहरुख के बेटे ने पूरे किए 5 साल, जन्म से ही विवादों में घिरा है अबराम

वैसे अबराम की तरह उनके बड़े भाई आर्यन भी अपने पापा शाहरुख की फिल्म से डेब्यू कर चुके है. आर्यन ने फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में शाहरुख के बचपन का रोल अदा किया था. बता दें अबराम के जन्मदिन पर मां गौरी खान ने अपनी और अबराम की फोटो शेयर की और उन्हें बर्थडे विश किया. गौरी ने अपने ट्विटर एकाउंट पर अबराम के साथ दो फोटो शेयर की और लिखा ''Happy bday, my gorgeous''.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement