शाहिद कपूर और मीरा राजपूत अपनी बेटी मीशा का पहला बर्थडे मनाने लंदन गए हुए हैं. तीन दिन पहले शाहिद अपने परिवार के साथ लंदन के लिए रवाना हुए थे.
शाहिद ने एयरपोर्ट की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा था, पहला फैमिली वेकेशन.
मीशा 26 अगस्त को एक साल की हो जाएंगी. जब मीरा से मीशा को मीडिया से मिल रहे अटेंशन के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था- यह तो होता ही रहेगा. मैं मीशा को हमेशा बंद दरवाजे के पीछे नहीं रख सकती. मैं उसे सामान्य बचपन देना चाहती हूं.
शाहिद की फिल्मों की बात करें तो वो 'पद्मावती' की शूटिंग कर रहे हैं. फिलहाल उन्होंने काम से ब्रेक लिया हुआ है. फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह हैं.
स्वाति पांडे