करण और शाहरुख की दोस्ती में फिर आई दरार, यह फिल्म है वजह

शाहरुख खान और करण जौहर की दोस्ती कितनी गहरी है यह तो सब जानते हैं, लेकिन अब एक फिल्म की वजह से इनकी दोस्ती में दरार आ गई है.

Advertisement
शाहरुख खान, करण जौहर शाहरुख खान, करण जौहर

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:29 AM IST

शाहरुख खान और करण जौहर की दोस्ती कितनी गहरी है यह तो सब जानते हैं, लेकिन अब लगता है कि  इनकी दोस्ती में दरार आ गई है. एक रिपोर्ट की माने तो दोनों के बीच मनमुटाव का कारण फिल्म 'इत्तेफाक' है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म 'इत्तेफाक' इस साल 3 नवंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म को करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन और शाहरुख खान की रेड चिलिज मिल कर प्रोड्यूस कर रही है.

Advertisement

करण ने कहा, 'शाहरुख एक पॉजेसिव दोस्त'

आश्चर्य की बात यह है कि फिल्म की रिलीज डेट इतनी नजदीक होने के बावजूद फिल्म का प्रमोशन अभी शुरू नहीं हुा है. करण जौहर तो अपनी फिल्मों का प्रमोशन जबरदस्त तरीके से करने के लिए जाने जाते हैं, तो इस बार उन्हें क्या हुआ है.

Bollywoodlife.com की माने तो करण की इस बात से शाहरुख नाराज हो गए हैं और दोनों में दूरियां आ गई हैं. यह फिल्म साल 1969 में आई फिल्म 'इत्तेफाक' का रीमेक है. फिल्म में राजेश खन्ना और नंदा लीड रोल में थे.

करीना ने पैसों के लिए मुझसे की थी लड़ाई: करण जौहर

दरअसल करण को डर है कि फिल्म के ज्यादा प्रमोशन से कहीं इसका क्लाइमैक्स लीक ना हो जाए और  क्लाइमैक्स पर ही फिल्म का भविष्य टिका है. फिल्म 1969 की फिल्म 'इत्तेफाक' का रीमेक जरूर है, लेकिन दोनों के क्लाइमैक्स में अंतर है.

Advertisement

पहले भी रिश्ते में आ चुकी है खटास:

ऐसा पहली बार नहीं है जब दोनों में दूरियां आई हैं. इसके पहले भी दोनों एक-दूसरे से नाराज हो चुके हैं. करण ने अपनी ऑटोबायोग्राफी एन अनसूटेबल बॉय में लिखा है-  'शाहरुख और मेरे रिश्ते में काफी उतार-चढ़ाव आए हैं. शाहरुख बहुत ही ‘पॉजेसिव’ दोस्त हैं. मुझे लगता है कि जब मैं उनके बिना कोई फिल्म बनाता हूं तो मैं उन्हें तकलीफ पहुंचाता हूं और मुझे लगता है कि जब मैं ऐसा करता हूं तो मुझे भी बुरा लगता है क्योंकि उस समय मुझे उनसे पितृत्व या भाईचारे वाली फीलिंग नहीं आती जो पहले मुझे उनसे आती थी.'

काजोल से अब मेरा कोई रिश्ता नहीं : करण जौहर

हालांकि करण ने यह भी लिखा है कि उनके बीच यह दूरियां बहुत कम समय के लिए रही हैं. 'पीकू' की सक्सेस पार्टी में जब दोनों मिले तो उन्होंने शाहरुख को गले लगाकर कहा कि मैंने तुम्हें मिस किया. इस पर शाहरुख ने कहा कि तुम्हें इसका अंदाजा भी नहीं है कि मैंने तुम्हें कितना मिस किया. करण ने लिखा है कि 'जब दोस्ती की जड़ मजबूत होती है तो दोस्ती कभी खत्म नहीं हो सकती.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement