शाहरुख खान अपने बेटे अबराम के साथ आल्प्स में छुट्टियां मना कर हाल ही में लौटे हैं. बेटे संग टाइम बिताने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी गौरी संग अच्छा समय बिताने की सोची. 25 मार्च की रात को शाहरुख, गौरी के साथ डिनर करने मुंबई के रेस्टोरेंट पहुंचे.
शाहरुख कैजुअल कपड़ों में दिखे, वहीं गौरी ने मल्टी कलर कपड़े पहने हुए थे. सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. हालांकि दोनों अकेले नहीं हैं. उनके साथ कुछ लोग भी नजर आ रहे हैं.
शाहरुख ने अपनी आल्प्स वेकेशन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. अबराम की स्कीइंग करते हुए वीडियो भी उन्होंने पोस्ट किया है.
शाहरुख की मीडिया मैनेजर बनी कटरीना कैफ, PHOTO हुई वायरल
शाहरुख फिल्म 'जीरो' की शूटिंग में बिजी थे. उसी से ब्रेक लेकर वो आल्प्स गए थे. आने के बाद वो फिर से शूटिंग शुरू देंगे. गौरी की बात करें तो इंटारियर डिजाइनिंग के लिए उन्होंने अपना पहला अवॉर्ड जीता है.
स्वाति पांडे