शाहरुख ने बॉक्सर को दिए 5 लाख रुपये, इलाज के लिए नहीं थे पैसे

शाहरुख खान ने शनिवार को पंजाब के मुक्केबाज कौर सिंह को 5 लाख रुपये की मदद की. कौर सिंह दिल की बीमारी से जूझ रहे थे और अपने मेडिकल बिलों का भुगतान करने के लिए संघर्ष कर रहे थे.

Advertisement
शाहरुख खान शाहरुख खान

आर जे आलोक / स्वाति पांडे

  • मुंबई,
  • 17 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST

शाहरुख खान ने शनिवार को पंजाब के मुक्केबाज कौर सिंह को 5 लाख रुपये की मदद की. कौर सिंह दिल की बीमारी से जूझ रहे थे और अपने मेडिकल बिलों का भुगतान करने के लिए संघर्ष कर रहे थे.

दरअसल यह खबर आई थी कि 1982 एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता कौर सिंह को अपनी दिल की बीमारी के इलाज में लगने वाले 2 लाख रुपये का भुगतान करने में मुश्किल हो रही है. यह खबर सुन शाहरुख ने उनकी मदद करने की सोची. यह राशि शाहरुख के कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) फाउंडेशन के माध्यम से दिए गए हैं.

Advertisement

अबराम के स्कूल पहुंची सुहाना, SRK ने बताया पिता होने का दर्द

शाहरुख ने बताया, 'खिलाड़ी हमारे देश के गौरव होते हैं और समाज के रूप में उनकी देखभाल करना हमारा कर्तव्य है. हमारे साथी खिलाड़ी के मुश्किल वक्त में हमें उनका साथ देना चाहिए. हम हर किसी को अपने तरीके से ऐसा करने के लिए आग्रह करते हैं. हम कौर सिंह को जल्द ठीक होने के लिए और एक स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हैं.'

शाहरुख ने आगे कहा कि वह केवल क्रिकेट में ही दिलचस्पी नहीं रखते, बल्कि अन्य खेलों में भी रुचि लेते हैं. हम नाइट राइडर्स, खेल के बारे में बेहद भावुक हैं, जो सिर्फ क्रिकेट तक ही सीमित नहीं है.

शुक्रवार को बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) ने भी कौर सिंह को एक लाख रुपये की मदद की.

Advertisement

खनाल खुर्द में एक छोटे से घर मे रहने वाले कौर सिंह इस प्रतिक्रिया से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा, 'पूरे देश से इतना बड़ा समर्थन मिलने के बाद मुझे लग रहा है कि मैं अतीत की महिमा को एक बार फिर से जी रहा हूं. मैं हर किसी का धन्यवाद करता हूं.'

शाहरुख खान की बेटी सुहाना की फोटो वायरल, आ रहे ऐसे कमेंट्स

कौर सिंह एकमात्र भारतीय हैं, जिन्होंने प्रदर्शनी मैच में मुक्केबाज दिग्गज मुहम्मद अली के खिलाफ रिंग में प्रवेश किया था.

वो पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा पहले ही 2 लाख रुपये का चेक प्राप्त कर चुके हैं. संगरूर उपायुक्त ने सिंह से मुलाकात कर उन्हें यह चेक सौंप दिया है.

आपको बता दें कि कौर सिंह एक गंभीर कार्डिक समस्या से जूझ रहे हैं. हर महीने उनकी दवाओं पर 8,000 रुपये खर्च हो जाते है. मंगलवार सुबह उन्हें मोहाली के एक निजी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement