शबाना आजमी ने पति जावेद संग शेयर की मजेदार फोटो, फैंस ने किए ऐसे कमेंट

कई यूजर्स ने उन्हें पाक‍िस्तानी कहा तो कुछ ने उनके गेटअप पर कमेंट किया है. जहां एक ओर उनकी तस्वीर की आलोचना की गई है वहीं दूसरी ओर फैंस ने उनकी तारीफ भी की है.

Advertisement
जावेद अख्तर-शबाना आजमी जावेद अख्तर-शबाना आजमी

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 26 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

लगता है शबाना आजमी इन दिनों मस्ती के मूड में हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने पति जावेद अख्तर संग एक मजेदार फोटो शेयर की है. उन्होंने इस फोटो को ट्वीट करते हुए फैंस ने इसका नाम खुद ही रखने के लिए कहा. इस तस्वीर में दोनों सेलेब्स फनी डिजाइन वाले चश्मे पहने नजर आ रहे हैं. फोटो पर जहां कुछ यूजर्स ने फनी कमेंट किया है तो वहीं कुछ ने उन्हें ट्रोल किया है.

Advertisement

फोटो में आप जावेद को गिटार डिजाइन वाले ग्लासेज और गले में साफा बाधें देख सकते हैं. वहीं शबाना ने बियर शेप के ग्लासेज और पिंक ड्रेस पहना है. दोनों ही मुस्कुराते हुए मस्ती के मूड में दिखाई दे रहे हैं. सिंगर रेखा भारद्वाज ने इस फोटो पर कमेंट किया- 'दो दीवाने शहर में'. रेखा के अलावा शबाना-जावेद का यह फनी अंदाज कुछ लोगों को पसंद आया तो वहीं कुछ ने इसका मजाक उड़ाया है.

कई यूजर्स ने उन्हें पाक‍िस्तानी कहा तो कुछ ने उनके गेटअप पर कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा- 'मेरा कुर्ता है इटाल‍ियन, मेरा मफलर मेड इन चाइनीज, सर पर हरी टोपी रूसी, फिर भी दिल है पाक‍िस्तानी'. दूसरे यूजर ने लिखा- 'दो पाकिस्तानी एजेंट'. एक और यूजर ने तो हद ही कर दी. उसने कमेंट में लिखा- 'पाकी जमूरे'.

Advertisement

यूजर्स ने दोनों को कहा लैला-मजनू

जहां एक ओर उनकी तस्वीर की आलोचना की गई है वहीं दूसरी ओर फैंस ने उनकी तारीफ भी की है. एक यूजर ने लिखा- 'रंगीला और शर्म‍िला ऑन मजनू का ट‍ीला'. एक और कमेंट है- 'बहुत प्यारा! ओकेजन क्या है'. एक अन्य ने लिखा- 'चले थे साथ हम, चलेंगे साथ हम'. दूसरा यूजर लिखता है- 'बंटी और बबली'. एक और यूजर ने लिखा- 'मसत मौलाज'. वहीं एक यूजर ने उनकी जोड़ी को लैला-मजनू भी कह दिया.

अमिताभ बच्चन के एक ट्वीट से रातों-रात स्टार बन गई ये लड़की, सामने आया रिएक्शन

विदेश में फंसे छात्रों को सोनू सूद का संदेश, 'भारत स्वागत को तैयार'

शबाना सोशल मीड‍िया पर एक्ट‍िव हैं. हाल ही में उन्होंने जावेद की अपनी पोतियों संग फोटो शेयर की थी. इसमें उनकी पोती शाक्या और अकिरा के साथ जावेद काफी खुश दिखाई दिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement