फिल्म एक्ट्रेस शबाना आजमी ने बॉलिवुड के किंग शाहरुख खान की बेटी सुहाना को लेकर एक भविष्यवाणी की है.
अभिनेत्री शबाना ने रविवार को एक ट्वीट में शाहरुख को टैग करते हुए कहा, 'मेरी बात को गांठ बांध कर रख लें, सुहाना एक बेहतरीन एक्ट्रेस बनने जा रही है. मैंने उसकी एक्टिंग का एक वीडियो देखा है. वह बेहतरीन है. उसे दुआएं दीजिए.
शबाना आजमी ने यह ट्वीट शाहरुख के बेटे अबराम और बेटी सुहाना की साथ में एक तस्वीर को देखने के बाद किया था. इस ट्वीट का जवाब देते हुए शाहरुख ने कहा, 'आपकी इस प्रशंसा के लिए धन्यवाद,आपका यह कहना सुहाना को बहुत ही ज्यादा उत्साहित करेगा.'
दीपिका शर्मा