शबाना आजमी ने शाहरुख की बेटी सुहाना के लिए कही ये बड़ी बात

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान आज कल काफी सुर्खियों में हैं. कुछ दिनों पहले ही सुहाना ने अपना 17वां जन्मदिन मनाया है. शबाना ने सुहाना के लिए ये बड़ी बात कही है...

Advertisement
शबाना आजमी और सुहाना खान शबाना आजमी और सुहाना खान

दीपिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2017,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST

फिल्म एक्ट्रेस शबाना आजमी ने बॉलिवुड के किंग शाहरुख खान की बेटी सुहाना को लेकर एक भविष्यवाणी की है.

अभिनेत्री शबाना ने रविवार को एक ट्वीट में शाहरुख को टैग करते हुए कहा, 'मेरी बात को गांठ बांध कर रख लें, सुहाना एक बेहतरीन एक्ट्रेस बनने जा रही है. मैंने उसकी एक्टिंग का एक वीडियो देखा है. वह बेहतरीन है. उसे दुआएं दीजिए.

Advertisement
शाहरुख के बेटे अबराम ने ऐसे किया अपना बर्थडे सेलिब्रेट, देखें PHOTOS

शबाना आजमी ने यह ट्वीट शाहरुख के बेटे अबराम और बेटी सुहाना की साथ में एक तस्वीर को देखने के बाद किया था. इस ट्वीट का जवाब देते हुए शाहरुख ने कहा, 'आपकी इस प्रशंसा के लिए धन्यवाद,आपका यह कहना सुहाना को बहुत ही ज्यादा उत्साहित करेगा.'


शाहरुख की बेटी सुहाना ने ऐसे मनाई न्यू ईयर पार्टी, देखें तस्वीरें...

आपको बता दें कि कुछ महीनों पहले सुहाना के स्कूल में किए गए एक प्ले का वीडियो वायरल हुआ था जिसमे सुहाना ने बेहतरीन एक्टिंग की थी. शबाना के इस ट्वीट से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद उन्होंने सुहाना की उसी वायरल वीडियो को देखने के बाद यह ट्वीट किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement