राम गोपाल वर्मा की 'सरकार 3' रिलीज से पहले मुश्किल में फंस गई है. दरअसल, बॉम्बे हाईकोर्ट ने राम गोपाल वर्मा को 20 मार्च से पहले फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर नीलेश गिरकर के लिए स्पेशल स्क्रिनिंग रखने का आदेश दिया है.
'सरकार 3' के ट्रेलर में कट चाहता है सेंसर बोर्ड, ठाकरे परिवार है वजह
बता दें कि गिरकर ने हाईकोर्ट में अपील करते हुए दावा किया है कि फिल्म की स्क्रिप्ट उन्होंने लिखी है लेकिन राम गोपाल वर्मा ने उन्हें क्रेडिट नहीं दिया है और ना ही तय फीस ही दी है.
'सरकार 3' में कुछ इस अंदाज में नजर आएंगी यामी...
यह फिल्म कॉपीराइट मामले में फंस गई है. गौरतलब है कि 11 मार्च को हुए पेशी में जज गौतम पटेल ने सैटलमेंट के लिए 6.2 लाख जमा करने के लिए कहा था. लेकिन अब जज ने कहा है कि राम गोपाल वर्मा के वकील और गिरकर 20 मार्च से पहले फिल्म देखेंगे, जिससे गिरकर को पता चल सके कि उनकी कितनी स्क्रिप्ट का फिल्म में इस्तेमाल हुआ है.
यह फिल्म 7 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.
स्वाति पांडे