रणदीप ने पूरी की 'सरबजीत' की शूटिंग, मूंछों को कहा अलविदा

रणदीप हुड्डा पि‍छले कई दिनों से फिल्म 'सरबजीत' की शूटिंग में बि‍जी थे. आख‍िरकार फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है.

Advertisement
रणदीप हुड्डा रणदीप हुड्डा

दीपिका शर्मा / IANS

  • मुंबई,
  • 16 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

अभिनेता रणदीप हुड्डा ने फिल्म 'सरबजीत' में सरबजीत सिंह के किरदार को अलविदा कह दिया है. दरअसल, फिल्म के लिए बढ़ाई गई मूंछों को उन्होंने कटवा दिया है. फिल्म 'हाईवे' में हरियाणवी किरदार निभा चुके रणदीप ने इस बार सरबजीत के किरदार में पंजाबी बोली को बारीकियों से पकड़ा है.

यह फिल्म भारतीय नागरिक सरबजीत की जीवनी है, जिसे पाकिस्तान ने आतंकवाद व जासूसी का दोषी पाया था और बाद में फांसी दे दी थी.

Advertisement

रणदीप ने पंजाबी बोली बोलते हुए एक वीडियो शेयर किया, इसके साथ उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'अलविदा सरबजीत. उमंग कुमार, उमंग वनिता कुमार, संदीप सिंह, ऋचा चड्ढा, किरण दियोहंस, ऐश्वर्या राय और पूरी टीम का आभारी हूं.'

फिल्म के किरदार को अलविदा कहते हुए उन्होंने अपनी दाड़ी कटवा ली, जो उन्होंने इस फिल्म के लिए बढ़ाई थी. अक्टूबर से फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी. 'सरबजीत' में ऐश्वर्या, रणदीप हुड्डा की बहन दलबीर कौर की भूमिका निभा रही हैं, वहीं ऋचा उनकी पत्नी के किरदार में हैं. यह फिल्म 20 मई को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement