केदारनाथ से पहले सुशांत-सारा ने किए भैरव मंद‍िर के दर्शन, फोटो Viral

डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने शेयर की सुशांत-सारा अली खान की फोटो, भैरव मंद‍िर के दर्शन करने पहुंचे स्टार्स.

Advertisement
फिल्म केदारनाथ की शूट‍िंग के दौरान सुशांत-सारा फिल्म केदारनाथ की शूट‍िंग के दौरान सुशांत-सारा

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

जाह्नवी कपूर के डेब्यू के बाद सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान के डेब्यू का बॉलीवुड को इंतजार है. हाल ही में केदारनाथ फिल्म के पहले द‍िन की तस्वीर को शेयर किया गया है. ये तस्वीर केदारनाथ में बने भगवान भैरवनाथ जी के मंद‍िर की है. मंद‍िर के पास सुशांत स‍िंह राजपूत और सारा अली खान प्रार्थना करते नजर आए.

Advertisement

 केदारनाथ आपदा पर बनी इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है. अभिषेक  ने बताया कि ये यह तस्वीर फिल्म की शूटिंग शुरु करने से पहले ली गई थी. इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, भैरो मंदिर के दर्शन के बगैर केदारनाथ के दर्शन अधूरे है. इसके पहले थी शूट‍िंग के दौरान कई तस्वीरें अभ‍िषेक कपूर ने शेयर की थीं.

बता दें कि जहां सुशांत इस फिल्म की शूटिंग खत्म कर चुके है वहीं सारा मुंबई में अपने हिस्से की शूटिंग करने में व्यस्त है. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही सारा के हाथ दूसरी फिल्म रणवीर स‍िंह के साथ सिम्बा होगी. इस फिल्म का निर्देशन रोह‍ित शेट्टी कर रहे हैं. बता दें कि फिल्म ‘केदारनाथ’ 30 नवम्बर, 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement