फिल्म 'संजू' में संजय दत्त के दोस्त कमली की भूमिका निभा रहे अभिनेता विक्की कौशल को अपने शानदार अभिनय के लिए काफी सराहा जा रहा है. विक्की के अभिनय से उनके पिता और मशहूर स्टंट डायरेक्टर शाम कौशल खासे खुश और उत्साहित हैं.
शाम कौशल ने ट्वीट कर कहा, "भगवान बेहद दयालु है. फिल्म 'संजू' में कमली के किरदार में विक्की कौशल को सभी से मिल रहें प्यार से बेहद खुश हूं. पुत्तर विक्की मुझे तुम पर नाज है. मैं अपनी भावना व्यक्त नहीं कर सकता. इसे संभव करने के लिए राजकुमार हिरानी जी आपका शुक्रिया."
विक्की ने पापा के पोस्ट को रीट्वीट करते हुए कहा, "पापा कहते हैं..."
'संजू' की सक्सेस पार्टी में भावुक हुए स्टार्स, देखें Inside Videos
संजू फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड कायम करते हुए 4 दिन में 145 करोड़ की कमाई की है. फिल्म की सफलता पर राजकुमार हिरानी ने सक्सेस पार्टी रखी. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.
4 दिन में 8 रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस पर संजू से यूं इतिहास बना रहे हैं रणबीर कपूर
सक्सेस पार्टी में सोनम कपूर, विक्की कौशल, अनुष्का शर्मा को छोड़ सभी लोग मौजूद थे. सोशल मीडिया पर सक्सेस बैश के कई वीडियो सामने आए हैं. विक्की कौशल फिल्म उरी की शूटिंग में बिजी होने की वजह से पार्टी में शामिल नहीं हुए, लेकिन उनके पापा मौजूद थे. बेटे के काम की सराहना देखकर वे भावुक हो गए थे.
ऋचा मिश्रा