टीजर के बाद सामने आया 'संजू' का पहला पोस्टर, 29 जून को फिल्म होगी रिलीज

रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' का टीजर रिलीज होने के बाद फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. पोस्टर में संजू बने रणबीर कपूर की आंखें पूरे किरदार को बखूबी बंया कर रही हैं.

Advertisement
संजू पोस्टर संजू पोस्टर

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' का टीजर रिलीज होने के बाद फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. पोस्टर में संजू बने रणबीर कपूर की आंखें पूरे किरदार को बखूबी बंया कर रही हैं. संजय दत्त के रोल को निभा रहे रणबीर कपूर के किरदार की बॉलीवुड से लेकर फैंस तक सभी तारीफ कर रहे हैं. संजू फिल्म का टीजर इंटरनेट पर वायरल हो चुका है.

Advertisement

हाल ही में संजू बने रणबीर के लुक के बारे में उनकी बहन करीना कपूर से एक इवेंट में पूछा गया. करीना कपूर ने कहा कि वो लुक को देखकर हैरान रह गईं. रणबीर से बेहतर इंडस्ट्री में कोई दूसरा एक्टर संजय दत्त के रोल को पर्दे पर नहीं उतार सकता है. मेरे मुताबिक तो रणबीर ही इस फिल्म के लिए सबसे अच्छी च्वाइस थे और टीजर देखकर यह साबित भी हो गया है.

संजू बने रणबीर का टीजर देख क्या था करीना कपूर का रिएक्शन, पढ़ें

ऋष‍ि कपूर ने टीजर सोशल मीड‍िया पर शेयर करते हुए रिएक्शन दे दिया है. उन्होंने एक मिनट 45 सेंकेंड के टीजर की तारीफ एक शब्द में की है. ऋष‍ि ने लिखा, Interesting. संजू फिल्म पर रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने टीजर को बेहतरीन बताया है. उन्होंने लिखा कि फिल्म के आने का इंतजार नहीं कर सकती.

Advertisement

रणबीर की संजू: माधुरी-सलमान के किरदार में नजर आएंगे ये सितारे

बता दें सवा मिनट के टीजर में रणबीर कपूर के कई लुक्स देखने को मिलते हैं. वो संजय दत्त की पूरी कार्बन कॉपी लग रहे हैं. टीजर के एक-एक फ्रेम में रणबीर संजय दत्त के लुक की छाप छोड़ते हैं. फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय दत्त की शख्सियत के कई करेक्टर को पर्दे पर उतारा है. अगर लुक की बात करें तो इसमें वे पूरी तरह से कामयाब रहे हैं. तभी तो ट्विटर पर लोग पूछ रहे हैं कि ये रणबीर कपूर हैं या संजय दत्त.

फिल्म ‘संजू’ में रणबीर कपूर के साथ-साथ दिया मिर्जा, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, विक्की कौशल और परेश रावल जैसे कलाकार भी हैं. यह फिल्म 29 जून 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में संजय दत्त की पत्नी यानी मान्यता दत्त का रोल दीया मिर्जा निभा रही हैं, जबकि उनकी मां नरगिस के रोल में मनीषा कोइराला नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement