संजय दत्त की फिल्म में हो रही देरी की वजह आई सामने

जेल से लौटने के बाद संजय दत्त दोबारा फिल्म इंडस्ट्री में वापसी कर रहे ह‍ैं. पर कुछ वजहों से संजय की फिल्म में देरी ह‍ो रही ह‍ै.

Advertisement
संजय दत्त संजय दत्त

दीपिका शर्मा

  • मुंबई,
  • 29 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

अभिनेता संजय दत्त की फिल्म जगत में वापसी कराने वाली फिल्म की शूटिंग इस साल गर्मी में होने की उम्मीद थी, लेकिन फिल्म निर्माताओं द्वारा स्‍क्र‍िप्ट तय नहीं कर पाने और अभिनेत्री का चयन नहीं होने पाने के चलते शूटिंग टाल दी गई है.

1993 के मुंबई बम धमाकों के मामले में जेल की सजा पूरी करने के बाद 56 साल के संजय दत्त को सिद्धार्थ आनंद की एक्शन फिल्म के लिए शूटिंग इसी साल गर्मी में शुरू करनी थी. लेकिन इसकी तारीख बढ़ाकर अगस्त किए जाने से ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह फिल्म टल सकती है. हालांकि, एक निर्माता ने इस तरह की रिपोर्ट को खारिज किया.

Advertisement

जी स्टूडियोज के गिरीश जौहर ने बताया, यह फिल्म टाली नहीं गई है. सिद्धार्थ आनन्द अभी स्‍क्र‍िप्ट पर काम कर रहे हैं. हमें इस फिल्म के लिए अभी तक सही अभिनेत्री नहीं मिली है. हम युवा चेहरा तलाश रहे हैं. इसकी शूटिंग इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में चालू हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement