सनाया ईरानी टीवी इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस हैं. उन्होंने टीवी सीरियल इस प्यार को क्या नाम दूं से लोकप्रियता हासिल की. इसके अलावा वे झलक दिखला जा और नच बलिए का भी हिस्सा रह चुकी हैं. सनाया ने साल 2016 में मोहित सहगल से शादी की. सनाया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे इंस्टाग्राम पर फोटोज भी शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक फोटो के जरिए घर में नन्हें सदस्य के एंट्री की खुशखबरी दी.
उन्होंने न्यूली बॉर्न भतीजे के साथ फोटो शेयर कर खुशी जाहिर की. बेबी का नाम Finn Walker Irani है. सनाया ने कैप्शन में लिखा- मेरे घर के नए सदस्य से मिलिए. इससे क्यूट चीज मेरे जीवन में और क्या हो सकती है. हमारी क्रेजी फैमिली में आपका स्वागत है. जीवन के सफर की शुरुआत करिए मेरे प्यारे बच्चे. फोटो में क्यूट भांजे के साथ सनाया लेटी हुई हैं और स्माइल करती नजर आ रही हैं.
बच्चे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने के बाद कुछ प्रशंसकों को लगा कि सनाया मां बन गई हैं और कई लोगों ने उनसे इस बारे में पूछा. बता दें कि एक पुराने इंटरव्यू में सनाया ने बच्चो को लेकर कहा था कि उनकी इच्छा है कि उनके दो बच्चे हों. मगर समय और तारीख का अभी कुछ नहीं बता सकते. बता दें कि सनाया ने बॉलीवुड में भी काम किया है. वे फना और सांवरिया जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
aajtak.in