सोनम के रिसेप्शन में सलमान-शाहरुख का डांस, Videos वायरल

मंगलवार को सोनम कपूर का वेडिंग रिसेप्शन था. जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा लगा. सभी ने जमकर मस्ती और धमाल किया.

Advertisement
सलमान-शाहरुख-अनिल कपूर सलमान-शाहरुख-अनिल कपूर

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2018,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST

मंगलवार को सोनम कपूर अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ 7 फेरों के बंधन में बंध गईं. एक्ट्रेस की हाई प्रोफाइल वेडिंग सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही है. मंगलवार की शाम को मुंबई के फाइव स्टार होटल लीला में वेडिंग रिसेप्शन रखा गया. जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा लगा. सभी ने जमकर मस्ती और धमाल किया.

सोनम के रिसेप्शन में डांस फ्लोर पर खूब रंग जमा. सोशल मीडिया पर रिसेप्शन पार्टी के कई सारे वीडियोज सामने आए हैं. लेकिन इन सबमें खास है सलमान खान, शाहरुख खान का एकसाथ डांस करना.

Advertisement

शादी के तत्‍काल बाद सोनम कपूर ने बदल दी ये चीज

बॉलीवुड फैंस के लिए सोनम के रिसेप्शन से सामने आए दोनों खान के डांस और गाना गाते हुए वीडियो किसी ट्रीट से कम नहीं है. पहली बार दोनों का ऐसा दोस्ताना देखने को मिला है. सलमान खान ने जहां टन टना टन और आज की पार्टी सॉन्ग गाया. वहीं शाहरुख ने उनकी ट्यून पर जमकर डांस किया. पार्टी में सिंगर मीका सिंह भी मौजूद थे. उन्होंने कई रॉकिंग सॉन्ग गाए. सोनम के पापा अनिल कपूर ने अपने हिट सॉन्ग 'माई नेम इज लखन' का सिग्नेचर स्टेप किया.

स्टेज पर सलमान, शाहरुख के साथ अनिल कपूर, अर्जुन कपूर ने जमकर डांस किया. देखें सोनम के रिसेप्शन के ये शानदार वीडियो...

अर्जुन-हर्षवर्द्धन ने निभाई रस्म, फेरों के लिए सोनम को यूं लेकर पहुंचे मंडप

Advertisement

ऐसे हुई सोनम की शादी

बता दें, सोनम-आनंद की शादी मुंबई में उनकी मासी के बंगले पर सिख रीति-रिवाजों से हुई. शादी के दौरान सोनम को भाइयों ने पारंपरिक तरीके से लाल चुनर के नीचे मंडप तक पहुंचाया. शादी में बॉलीवुड के तमाम दिग्गज शामिल हुए. दुल्हन के रूप में सोनम बेहद शानदार लुक में नजर आईं. सोनम ने वाइट और गोल्डन लहंगा पहना था. लहंगा फैशन डिजाइनर संदीप खोसला और अबू जानी ने डिजाइन किया है. सोनम ने इसके साथ नेकलेस, झुमके, मांगटीका और कड़ा पहना. आनंद गोल्डन कुर्ते में नजर आए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement