सलमान की गर्लफ्रैंड यूलिया ने हिमेश रेशमिया के लिए गाया गाना

सलमान खान की गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने हिमेश रेशमिया के एल्बम 'आपसे मौशिकी' के लिए हिंदी में एक गाना गाया है.

Advertisement
यूलिया वंतूर और हिमेश रेशमिया यूलिया वंतूर और हिमेश रेशमिया

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

सलमान खान 'बॉडीगार्ड' और 'किक' मूवी में हिमेश रेशमिया के लिए गाना गा चुके हैं और अब बारी है सलमान की गर्लफ्रेंड यूलिया की.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की माने तो बुधवार को यूलिया रोमानिया से भारत लौटने के बाद हिमेश के एल्बम 'आपसे मौशिकी' के लिए गाने की रिहर्सल कर रही थीं और अब उन्होंने गाने की रिकॉर्डिंग भी कर ली है.

Advertisement

हाल ही में एक इंटरव्यू में यूलिया ने कहा भी था कि वो हिंदी में गाने की ट्रेनिंग ले रही हैं. हिमेश ने यूलिया को 'सुल्तान ' का गाना 'जग घूमया' गाते हुए देखा था. तब से वो उनके फैन बन गए हैं.

हिमेश ने कहा, 'यूलिया बहुत टैलेंटेड हैं और उन्होंने बहुत अच्छे से गाया है. उनकी हिंदी का उच्चारण देखकर तो मैं शॉकड रह गया. जिसने भी अभी तक यह गाना सुना है, उसे बहुत पसंद आया है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement