सलमान के फैन्स के लिए खुशखबरी, 'रेस 3' में आएंगे नजर!

सलमान के फैन्स के लिए खुशखबरी, 'ट्यूबलाइट' के बाद सलमान खान रमेश तौरानी की फिल्म 'रेस 3' को शुरू करेंगे.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

दीपिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

सलमान खान फिलहाल काफी डिमांड में हैं. सलमान की फिल्म 'सुल्तान' ब्लॉकबस्टर साबित हुई है और उनकी अगली फिल्म 'ट्यूबलाइट' की चर्चा अभी से शुरू हो गई है. अब लगता है सलमान के फैंस को एक और खुशखबरी मिलने वाली है.

एक वेबसाइट में छपी खबर की मानें तो सलमान ने 'रेस 3' में सैफ अली खान को रिप्लेस कर दिया है. हालांकि इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी तक नहीं हुई है लेकिन खबरों की माने तो सलमान ने हाल ही में इसकी स्क्रिप्ट पढ़ी और उन्हें यह काफी अच्छी लगी. हो सकता है कि कुछ दिनों में वो ये फिल्म साइन भी कर लें.

Advertisement

अगर सलमान 'रेस 2' में दिखते हैं तो ये उनकी 'किक' के बाद सबसे स्टाइलिश फिल्म होगी क्योंकि 'किक' के बाद 'बजरंगी भाईजान' और 'सुल्तान' जैसी फिल्मों में उन्होंने साधारण इंसान का किरदार निभाया है. सलमान को फिर से फैशनेबल रोल में देखना बहुत ही दिलचस्प होगा और सलमान का स्टाइल तो ट्रेंड बन ही जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement