ट्विटर से जुड़े सलीम खान, सलमान ने किया वेलकम

सलमान खान के पिता सलीम खान ने ट्विटर पर अकाउंट बनाया है. भारत माता की जय कहते हुए सलीम खान ने ट्व‍ीट भी किया.

Advertisement
सलीम खान और सलमान खान सलीम खान और सलमान खान

दीपिका शर्मा

  • मुंबई,
  • 30 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

सुपरस्टार सलाम खान के पिता अभिनेता, पटकथा लेखक सलीम खान ने भी अपना ट्विटर अकाउंट खोल लिया है. सलमान ने इसके लिए पिता का स्वागत किया है. सलीम खान का ट्विटर हैंडल 'लवसलीमखान' है. वह मंगलवार से इस सोशल साइट पर जुड़ गए हैं.

सलमान ने सोशल मीडिया पर अपने पिता के आने का स्वागत करते हुए ट्वीट किया, 'आपसे प्यार है डैड, ट्विटर पर स्वागत है.'

Advertisement

सलीम ने अपने पहले तीन ट्वीट मशहूर लेखक और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आएसएस) प्रमुख मोहन भागवत की टिप्पणी 'भारत माता की जय' पर किए हैं.

सलीम ने लिखा , 'मोहन भागवत ने कहा है कि हमें ऐसे भारत का निर्माण करना चाहिए, जिसमें लोग खुद 'भारत माता की जय' कहें. सलाम भागवत साहब! काफी लोग गर्व से कहते हैं कि वे बदले नहीं हैं. इसका मतलब है कि वे विकसित नहीं हो रहे.'

सलीम ने एक अन्य ट्वीट में कहा , 'बदलाव ही विकास है. भारत माता की जय-सलीम खान.'

सलमान ने भी अपने पिता के ट्वीट्स को शेयर किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement