सलमान ने ट्वीट किया- लड़की मिल गई, ड्यूरेक्स ने दी बधाई

सलमान खान ने मंगलवार दोपहर एक ट्वीट के जरिए करोड़ों फैंस की बेताबी को बढ़ा दी थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मुझे लड़की मिल गई है.

Advertisement
सलमान सलमान

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

सलमान खान ने मंगलवार दोपहर एक ऐसा ट्वीट किया कि उनके फैंस की बेताबी बढ़ गई. दरअसल, उन्होंने लिखा, 'मुझे लड़की मिल गई है.' जिसके बाद एक्टर के शादी की खाबरों के कयास लगाए जाने लगे. लेकिन सलामन ने 2 घंटे बाद ही इस ट्वीट के सस्पेंस को खत्म करते हुए खुलासा किया कि वो लड़की उनके जीजा यानी आयुष शर्मा के फिल्म की हीरोइन है, जिसकी तलाश अब खत्म हो गई है.

Advertisement

कुंवारे सलमान के इस पोस्ट पर अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिले. कई ने उन्हें बधाइयां दीं. इन सब में सबसे मजेदार जवाब एक कंडोम कंपनी के जवाब का था.  दरअसल, कंडोम बनाने वाली कंपनी Durex ने भी बिना देर किए सलमान को बधाई दे दी. फैंस की तरह कंपनी को भी लगा कि सलमान शादी करने जा रहे हैं.

2 घंटे में खत्म हुआ सलमान का सबसे बड़ा सस्पेंस, 'जीजा' के लिए मिली 'लड़की'

कौन लड़की, किसलिए चर्चा

सलमान ने बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है, आयुष की फिल्म लवरात्रि के लिए लड़की मिल गई है. जिसका नाम वरीना है. तो चिंता छोड़ो और खुश रहो.

सलमान के ट्वीट से चर्चा में आई ये लड़की, ऐसा है कैडबरी गर्ल का सफ़र

कौन है वरीना

सलमान खान और आयुष शर्मा के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन ये वरीना कौन है इस बात से कम लोग ही वाकिफ है. हाल ही में टीवी पर मशहूर हुए कैडबरी सिल्क चॉकलेट के एड में वरीना नजर आईं थीं. उन्होंने न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से पढ़ाई की है. 23 साल की वरीना की मां अफगानी और पिता ईराकी हैं. इराकी पिता की बेटी है. छोटी उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी. साल 2013 से वो दिल्ली में मॉडलिंग करने लगी. इन दिनों वारीना मुंबई में हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement