ट्यूबलाइट हुई इंटरनेशनल, टाइम्स स्कवायर पर छाएगी फिल्म

सलमान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' न्यूयॉर्क पहुंच गई है, जहां फिल्म के निर्माताओं ने न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में 'ट्यूबलाइट' के बड़े होर्डिंग लगाए हैं. फिल्ममेकर्स सलमान के इंडियन फैंस के साथ-साथ इंटरनेशनल फैंस को भी खुश रखने की पूरी कोशिश में लगे हुए हैं.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

दीपिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2017,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'ट्यूबलाइट' को प्रमोट करने का कोई मौका नहीं गंवा रहे हैं. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक सलमान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' के चर्चे हैं.

यहां तक कि सलमान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' न्यूयॉर्क पहुंच गई है, जहां फिल्म के निर्माताओं ने न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में 'ट्यूबलाइट' के बड़े होर्डिंग लगाए हैं. फिल्ममेकर्स सलमान के इंडियन फैंस के साथ-साथ इंटरनेशनल फैंस को भी खुश रखने की पूरी कोशिश में लगे हुए हैं.

Advertisement

 पाकिस्तान में नहीं जलेगी सलमान खान की 'ट्यूबलाइट'

इसी के साथ, सलमान बॉलीवुड के उन सेलेब्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिनकी फिल्म के पोस्टर्स को टाइम्स स्क्वायर पर प्रदर्शित करने का मौका मिला. फिल्म रिलीज होने में बस कुछ दिन बाकी हैं. खबरें ये भी आईं कि कबीर खान निर्देशित फिल्म 'ट्यूबलाइट' को पाकिस्तान में रिलीज नहीं किया जाएगा.

हालांकि सलमान खान फिल्म्स के सीओओ, अमर भूटला ने इस बात की पुष्टि की है कि फिल्म 'ट्यूबलाइट' पाकिस्तान में निश्चित रूप से रिलीज होगी, लेकिन अभी इसकी रिलीज डेट तय नहीं है.

'ट्यूबलाइट' की रिलीज से पहले 'बाहुबली 2' के सामने सलमान ने टेके घुटने

फिल्म में लंबे समय बाद फैंस बॉलीवुड की करण-अर्जुन जोड़ी यानी सलमान और शाहरुख खान को एक साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. फिल्म में शाहरुख की भूमिका के बारे में बात करते हुए सलमान ने bollywoodlife.com को बताया, 'मैं बहुत खुश हूं कि शाहरुख ने मेरी फिल्म में काम किया. फिल्म में उनकी एंट्री से फिल्म की कहानी में एक दिलचस्प मोड़ आएगा.'

Advertisement

 'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' के बाद निर्देशक कबीर खान के साथ सलमान की यह तीसरी फिल्म है. इसी साल अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित 'टाइगर जिंदा है' में भी सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी देखने को मिलेगी.



 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement