शुक्रवार को रिलीज हुई सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' को अच्छी ओपनिंग नहीं मिली थी. पहले दिन फिल्म ने 21.15 करोड़ रुपये की कमाई की थी और शनिवार को फिल्म ने 21.17 करोड़ रुपये का क्लेक्शन किया. इस तरह फिल्म ने दो दिनों में 42.32 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.
फिल्म 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है. सलमान की पिछली फिल्मों की तरह इस फिल्म से भी उम्मीद लगाई जा रही थी कि पहले ही दिन कोई ना कोई रिकॉर्ड टूटेगा, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ.
हालांकि साल 2015 की टॉप 5 ओपनर्स में ट्यूबलाइट दूसरे नंबर पर है.
स्वाति पांडे