सलमान खान काला हिरण शिकार मामले में 7 अप्रैल को जमानत पर बाहर आए हैं. जब वो मुंबई स्थित अपने घर पहुंचे तो उनके चेहरे से मुस्कान गायब थी. वो बहुत गंभीर नजर आ रहे थे, लेकिन एक दिन के बाद उनके चेहरे की रौनक लौट आई है.
सलमान ने रविवार को मुंबई के एक स्कूल में बच्चों के साथ दो घंटे बिताए. बच्चों के साथ सलमान बहुत खुश नजर आ रहे थे. सोशल मीडिया पर बच्चों के साथ बातचीत करते उनके वीडियो को शेयर किया गया है.
खबरों के मुताबिक, सलमान गेटवे स्कूल मुंबई में गए थे. उन्हें इंदिरा बोदानी ने बेटे ने स्कूल में आने के लिए इन्वाइट किया था. दोनों की मुलाकात हाल ही में 'रेस 3' की शूटिंग के दौरान अबू धाबी में हुई थी. उन्होंने सलमान को मैसेज कर एनुअल आर्ट इवेंट की जानकारी दी थी. इसके बाद सलमान स्कूल पहुंच गए. उन्होंने वहां आइसक्रीम भी खाई.
आपको बता दें कि 5 अप्रैल को जोधपुर के सेशन कोर्ट ने सलमान को काला हिरण शिकार मामले में 5 साल की सजा सुनाई थी. 5 और 6 अप्रैल को सलमान जेल में थे. 7 अप्रैल को जमानत पर रिहा हो वो मुंबई आए.
स्वाति पांडे