सलमान खान शनिवार को 'जुड़वा 2' की टीम से जुड़े और उन्होंने फिल्म के स्टार-कास्ट के शूटिंग की. आपको बता दें कि फिल्म में सलमान का गेस्ट अपीयरेंस है.
फिल्म में वरुण धवन, तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडिस हैं. वरुण ने फिल्म के सेट से तस्वीर शेयर की है, जिसमें पूरी टीम के साथ सलमान नजर आ रहे हैं.वरुण ने केप्शन दिया है- आज में बचपन के सुपरहीरो सलमान खान के साथ शूटिंग की.
फिल्म को डेविड धवन डायरेक्ट कर रहे हैं. वरुण इसके पहले अपने पापा डेविड की फिल्म 'मैं तेरा हीरो' में भी काम कर चुके हैं.
गौरतलब है कि यह फिल्म 1997 की सलमान-करिश्मा और रम्भा स्टारर 'जुड़वा' का सीक्वल है. फिल्म 29 सितंबर को रिलीज होगी.
स्वाति पांडे