सलमान खान और शाहरुख खान स्टारर 'करण अर्जुन' के 21 साल पूरे होने पर सलमान ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म की शूटिंग के दौरान की एक तस्वीर शेयर की है.
आते ही हिट 'रईस' का 'जालिमा', बनाया सबसे तेज एक लाख लाइक्स का रिकॉर्ड
इस तस्वीर में सलमान, शाहरुख और रितिक रोशन हैं. सलमान ने ट्वीट में इस फिल्म के लिए राकेश रोशन का शुक्रिया अदा भी किया है. साथ ही उन्होंने रितिक की फिल्म 'कहो ना प्यार है' के 17 साल होने पर रितिक को भी बधाई दी है और 25 जनवरी को आने वाली फिल्म 'रईस ' और 'काबिल ' के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं.
गौरतलब है कि 25 जनवरी को शाहरुख की 'रईस' और 'रितिक' की काबिल की बॉक्स-ऑफिस पर भिड़ंत होने वाली हैं.
स्वाति पांडे